Bihar News: बिहार में यहां भीषण सड़क हादसा, 4 युवकों की मौत

Bihar News: बिहार के बिहटा-सरमेरा फोर लेन पर गौरीचक थाना क्षेत्र में दो बाइकों की टक्कर में चार युवकों की मौत। भेड़गामा, गोपाल टोला और नेहुरा में मातम...

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 22 Aug 2025 08:34:49 AM IST

Bihar News

प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google

Bihar News: बिहार के बिहटा-सरमेरा फोर लेन मार्ग पर गुरुवार की देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे ने चार परिवारों को गहरे सदमे में डुबो दिया है। गौरीचक थाना क्षेत्र के बेलदारीचक गांव के पास दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर में चार युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान भेड़गामा निवासी रवि शंकर (19 वर्ष), विकास (28 वर्ष), गोपाल टोला निवासी जैकी (22 वर्ष) और जानीपुर थाना क्षेत्र के नेहुरा निवासी सूरज के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही गौरीचक पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को नालंदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (NMCH) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।


हादसा उस समय हुआ, जब एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक बेलदारीचक से मछली खरीदकर भेड़गामा की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही दूसरी मोटरसाइकिल से उनकी जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए और चारों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों और स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और आसपास के लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के समय किसी भी युवक ने हेलमेट नहीं पहना था जो हादसे की गंभीरता को और बढ़ाने का कारण बना। गौरीचक थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त बाइकों को जब्त कर लिया है और मामले की विस्तृत जांच कर रही है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है।


इस हादसे ने भेड़गामा, गोपाल टोला और नेहुरा गांवों में मातम का माहौल बना दिया है। मृतकों के परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बिहटा-सरमेरा फोर लेन पर अक्सर तेज रफ्तार के कारण हादसे होते रहते हैं। इस मार्ग पर चौड़ी सड़क होने के बावजूद हेलमेट और यातायात नियमों की अनदेखी से दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं।