1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 21 Oct 2025 02:12:36 PM IST
प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google
Bihar News: बिहार में महापर्व छठ की तैयारियां अपने चरम पर हैं और ऐसे में अब मौसम विभाग ने एक ऐसी चेतावनी जारी की है जिसने राज्य भर के लोगों के उत्साह में खलल डालने का काम किया है। इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट के पटना सेंटर ने 25 से 28 अक्टूबर तक राज्य के 20 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी से विकसित हो रहे निम्न दबाव क्षेत्र के प्रभाव से इन 4 दिनों में हल्की से मध्यम बारिश होने की पूरी संभावना है। पटना में 25 अक्टूबर को 60% हल्की वर्षा के आसार हैं, जबकि 27-28 अक्टूबर को मगर मध्यम स्तर की फुहारें गिर सकती हैं और साथ में लोगों को गरज-चमक भी झेलना होगा।
चेतावनी यह भी है कि यह वर्षा का दौर ठंड के साथ आएगा और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस एवं अधिकतम 30 डिग्री के पास रहेगा। 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और ये हवाएं ठंडक का एहसास और भी बढ़ा देंगी। पटना, गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर समेत उत्तरी और पूर्वी जिलों में बादल छाए रहेंगे, जबकि दक्षिणी हिस्सों में भी बूंदें पड़ने की आशंका है।
IMD के अनुसार दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में अगले 24 घंटों में निम्न दबाव क्षेत्र बनने से यह सिस्टम मजबूत हो रहा है और यह बिहार पर भी असर डालेगा। पिछले साल भी छठ पर हल्की बूंदें गिरी थीं, लेकिन इस बार का पूर्वानुमान ज्यादा व्यापक लग रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि यह मानसूनोत्तर मौसम का सामान्य पैटर्न है, लेकिन छठ पर्व को देखते हुए सतर्कता भी बेहद जरूरी है।
इधर प्रशासन ने भी कमर कस ली है। पटना के सोन नदी घाट समेत सभी प्रमुख घाटों पर अस्थायी छतें लगाने के सख्त निर्देश दिए गए हैं और सुरक्षा इंतजाम पुख्ता किए जा रहे। जिलाधिकारियों को ड्रेनेज सिस्टम, बिजली और पानी की व्यवस्था चेक करने का आदेश मिला है। IMD ने 29 अक्टूबर के बाद मौसम साफ होने के संकेत दिए हैं।