1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 03 Oct 2025 01:57:49 PM IST
प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google
Bihar News: दुर्गा पूजा की भक्ति के बीच राजधानी पटना में सप्तमी और अष्टमी पर श्रद्धालुओं की भीड़ ने सड़कों पर भारी अव्यवस्था मचाई, जिसका खामियाजा इन सब को 61 लाख 81 हजार रुपये के चालानों के रूप में भुगतना पड़ा है। मौके पर ही कटे चालान और वाहन जब्ती की कार्रवाई से कई भक्तों की पूजा की खुशी गम में बदल गई। शहर के प्रमुख मार्गों पर लगे CCTV कैमरों और इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की नजर से कोई बच न सका। ट्रैफिक एसपी ने बताया कि यह सख्ती भीड़ प्रबंधन के लिए जरूरी थी और आने वाले दिनों में निगरानी और तेज होगी।
सप्तमी की रात मां के पट खुलते ही गांधी मैदान से दीदारगंज तक भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। रूट डायवर्जन और नो-एंट्री की घोषणा के बावजूद बिना हेलमेट, बिना नंबर प्लेट और प्रतिबंधित वाहनों से घूमने वालों की भरमार रही। नतीजा, एक ही दिन में 21 लाख 40 हजार रुपये का चालान।
इलाकों की बात करें तो रामनगरी में 3.30 लाख, दीदारगंज चेकपोस्ट पर 1.38 लाख, खगौल में 1.26 लाख, रूपसपुर में 1.18 लाख, कुर्जी मोड़ पर 90 हजार, भट्टाचार्य पर 82 हजार, दशरथ मोड़ पर 84 हजार, दिनकर गोलंबर पर 92 हजार, इंजीनियरिंग कॉलेज के पास 74 हजार और खगौल के पास 44 हजार का जुर्माना वसूला गया है।
जबकि अष्टमी पर स्थिति और बिगड़ी। लाइव मॉनिटरिंग और फील्ड तैनाती के बावजूद नो-एंट्री जोन में घुसपैठ, ओवरस्पीडिंग और अनधिकृत पार्किंग के केस बढ़े। 40 लाख 41 हजार रुपये का चालान कटा, जिसमें रामनगरी फिर आगे रही (5.53 लाख)। रूपसपुर में 2.76 लाख, खगौल में 2.63 लाख, कुर्जी मोड़ पर 2.06 लाख, जगदेव पथ में 1.80 लाख, दशरथ मोड़ पर 1.16 लाख, बोरिंग रोड पर 1.03 लाख, भट्टाचार्य पर 1.69 लाख, चितकोहरा में 1.40 लाख, दिनकर गोलंबर पर 1.73 लाख और धनुकी मोड़-दीदारगंज चेकपोस्ट पर 1.85 लाख का आंकड़ा रहा। इस दौरान कई वाहन मौके पर से ही जब्त कर लिए गए।