ब्रेकिंग न्यूज़

वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने किया एलान, हमारी आगे की लड़ाई ‘गिनती के बाद हिस्सेदारी’ की जाकिर बन गया जगदीश: 8 मुसलमानों ने हिन्दू धर्म को अपनाया, हवन और वैदिक मंत्रोच्चारण से हुआ शुद्धिकरण HAJIPUR: जननायक एक्सप्रेस से 8 किलो अफीम बरामद, महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार ISM में वेदांता इंटरनेशनल और ICICI बैंक के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 2025 का आयोजन, कई छात्र-छात्राओं का हुआ चयन Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में मुंगेर में शरारती तत्वों ने चलाया बत्ती गुल अभियान, डॉक्टर ने लाइट्स बंद नहीं किया तो जान से मारने की दी धमकी Bihar News: वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, बारिश के दौरान हुआ हादसा मधुबनी में दहेज दानवों की करतूत: दो लाख रूपये के लिए 2 बच्चों की मां की पीट-पीटकर हत्या Pahalgam Attack: ‘हर आतंकवादी के चुन-चुनकर मारेंगे’ आतंक के आकाओं को अमित शाह का सख्त मैसेज

Vande Bharat Train: पटना से गोरखपुर के बीच जल्द शुरू होगी वंदे भारत एक्सप्रेस, 5 घंटे में तय होगा 397 किमी का सफर; जानिए.. कब से चलेगी ट्रेन

Vande Bharat Train: पटना से गोरखपुर के बीच जल्द ही वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत होने जा रही है, जिससे 397 किमी की दूरी महज 5 घंटे में तय की जा सकेगी।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 22 Apr 2025 08:53:52 AM IST

Vande Bharat Train

वन्दे भारत ट्रेन - फ़ोटो GOOGLE

Vande Bharat Train: बिहार के राजधानी के पाटलिपुत्र जंक्शन से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर तक यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। अब इस रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत होने जा रही है, जिससे दोनों शहरों के बीच का सफर न सिर्फ अधिक आरामदायक होगा, बल्कि समय की भी बचत होगी। पूर्व मध्य रेलवे और पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से भेजे गए संयुक्त प्रस्ताव को रेलवे बोर्ड ने स्वीकृति दे दी है।


वर्तमान में पटना से गोरखपुर तक तीन प्रमुख ट्रेनें संचालित होती हैं, जिन्हें यह दूरी तय करने में 8 घंटे से अधिक समय लगता है। लेकिन वंदे भारत एक्सप्रेस से यह दूरी सिर्फ 5 घंटे में पूरी की जा सकेगी, जिससे यात्रियों को समय की बड़ी बचत होगी और सफर अधिक सुविधाजनक बनेगा। सूत्रों के अनुसार, अगर सब कुछ योजना के अनुसार चलता है, तो अगले एक महीने के भीतर इस ट्रेन का रैक पटना पहुंच जाएगा। 


बता दें कि यह वंदे भारत एक्सप्रेस पाटलिपुत्र जंक्शन से चलकर सीतलपुर, खैरा, मसरख, गोपालगंज, थावे जंक्शन और कप्तानगंज जंक्शन होते हुए गोरखपुर जंक्शन तक जाएगी। वहीं, रेलवे सूत्रों का कहना है कि इस ट्रेन को सुबह पटना से गोरखपुर और शाम को गोरखपुर से पटना लौटने के लिए चलाया जाएगा, ताकि दैनिक यात्रियों और व्यापारिक वर्ग को अधिक लाभ मिल सके। यात्रा के लिए AC चेयरकार और एक्जीक्यूटिव क्लास कोच होंगे, जिनमें आधुनिक सुविधाएं जैसे वाई-फाई, GPS आधारित सूचना प्रणाली, बायो-वैक्यूम टॉयलेट और स्वचालित दरवाजे शामिल होंगे।


बिहार से इस नई ट्रेन के संचालन के बाद राज्य में चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस की संख्या 9 हो जाएगी। अभी तक 5 वंदे भारत ट्रेनों का संचालन पटना से, और बाकी 3 ट्रेनों का संचालन गया, भागलपुर व दरभंगा से होता है। रेलवे ने हाल ही में मुजफ्फरपुर, दरभंगा और भागलपुर जैसे अन्य बड़े स्टेशनों से भी नई वंदे भारत ट्रेनों की मांगों को प्राथमिकता दी है।


वहीं, 10 फरवरी को मुजफ्फरपुर दौरे पर आए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को स्थानीय रेलवे अधिकारियों ने जनता की इस पुरानी मांग से अवगत कराया था। इसके बाद प्रस्ताव को प्राथमिकता के आधार पर तेजी से पास किया गया।