Bihar News: बिहार में ऐसे पुलिस अधिकारियों और कर्मियों पर कार्रवाई की तैयारी, आदेश जारी..

Bihar News: पुलिस मुख्यालय ने सख्त आदेश जारी करते हुए सभी कर्मियों को राजनीतिक गतिविधियों से दूर रहने का आदेश दिया है। उल्लंघन पर होगी कार्रवाई..

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 19 Oct 2025 09:09:12 AM IST

Bihar News

प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google

Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय ने सभी अधिकारियों और कर्मियों को राजनीतिक निष्पक्षता बरतने का सख्त निर्देश जारी किया है। अगर कोई पुलिसकर्मी किसी राजनीतिक दल या उम्मीदवार के पक्ष में काम करते पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी।


यह आदेश चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप है जो चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने पर जोर देता है। मुख्यालय ने सभी क्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक (IG) और उप-महानिरीक्षक (DIG) को पत्र लिखकर इसकी सख्ती से पालना सुनिश्चित करने को कहा है। पत्र की कॉपी सभी एसएसपी और एसपी को भी भेजी गई है, ताकि जमीनी स्तर पर इसका पालन हो सके।


पुलिस मुख्यालय के इस पत्र में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि विधानसभा चुनाव को निर्वाचन आयोग के नियमों के अनुसार संपन्न कराना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है। इसके लिए जरूरी है कि सभी पुलिसकर्मी राजनीतिक गतिविधियों से पूरी तरह दूर रहें। वे किसी खास पार्टी या उम्मीदवार के पक्ष में मतदाताओं को प्रभावित करने, प्रचार करने या किसी अन्य तरीके से सक्रिय न हों। अगर ऐसा कोई मामला सामने आता है तो संबंधित अधिकारी या कर्मी को तुरंत चुनाव ड्यूटी से हटा दिया जाएगा। मुख्यालय ने IG-DIG को निर्देश दिया है कि वे अपने क्षेत्र के सभी पुलिस अधिकारियों को इस आदेश की जानकारी दें और निगरानी रखें।


यदि कोई पुलिसकर्मी बावजूद इन निर्देशों के राजनीतिक झुकाव दिखाता है तो इसकी रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को भेजी जाएगी, जहां से आगे की कार्रवाई होगी। यह कदम चुनावी हिंसा, धांधली या पक्षपात रोकने के लिए उठाया गया है। हाल ही में चुनाव आयोग ने बिहार में चुनावी तैयारियों को मजबूत करने के लिए पुलिस ट्रांसफर और निगरानी पर भी काम किया है। जिसमें कार्यकर्ताओं पर नजर रखना और नकदी या शराब की तस्करी रोकना शामिल है। बिहार पुलिस ने भी चुनावी सुरक्षा के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं।