ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: बिजली टावर पर चढ़ा बुजुर्ग, हाईटेंशन तार पर लटकने के बाद खेत में गिरा, बाल-बाल बची जान Bihar News: बिहार में शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर प्रशासन सतर्क, शिवहर में SSB जवानों ने किया फ्लैग मार्च Bihar News: बिहार में शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर प्रशासन सतर्क, शिवहर में SSB जवानों ने किया फ्लैग मार्च Bihar Politics: चिराग पासवान ने जीजा अरुण भारती को सौंपी बिहार की कमान, दे दी यह बड़ी जिम्मेवारी Bihar Politics: चिराग पासवान ने जीजा अरुण भारती को सौंपी बिहार की कमान, दे दी यह बड़ी जिम्मेवारी Bihar Politics: छठ महापर्व को लेकर रेलवे का बड़ा फैसला, बिहार के लिए चलेंगी 12 हजार स्पेशल ट्रेनें; सम्राट चौधरी ने जताया आभार Bihar Politics: छठ महापर्व को लेकर रेलवे का बड़ा फैसला, बिहार के लिए चलेंगी 12 हजार स्पेशल ट्रेनें; सम्राट चौधरी ने जताया आभार Bihar Politics: महागठबंधन में मुकेश सहनी ने किया उपमुख्यमंत्री पद पर दावा, बोले- तेजस्वी सीएम, मैं डिप्टी सीएम बनूंगा Bihar Politics: महागठबंधन में मुकेश सहनी ने किया उपमुख्यमंत्री पद पर दावा, बोले- तेजस्वी सीएम, मैं डिप्टी सीएम बनूंगा बिहार सरकार ने दिवाली की छुट्टी की तारीख बदली, अब इस दिन रहेगा सरकारी अवकाश

Bihar News: रांची से बिहार के बीच स्पेशल ट्रेनों का परिचालन, यात्रियों को बड़ी राहत

Bihar News: दुर्गा पूजा-दिवाली-छठ पर यात्रियों की सुविधा के लिए रांची से बिहार के बीच स्पेशल ट्रेनों का परिचालन होने जा रहा। हजारों यात्रियों को मिलेगी राहत, जानिए ठहराव और समय सारिणी के बारे में सब...

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 26 Sep 2025 08:38:32 PM IST

Bihar News

प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google

Bihar News: त्योहारी सीजन की शुरुआत होते ही रेल यात्रियों की संख्या भी काफी तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में भारतीय रेलवे ने पूर्व मध्य रेलवे जोन के तहत रांची से बिहार के प्रमुख स्टेशनों को जोड़ने वाली दो स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया है। यह कदम दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ जैसे पर्वों पर होने वाली भीड़ को कम करने के लिए उठाया गया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया है कि ये ट्रेनें बिहार के रास्ते होकर अपने गंतव्य तक पहुंचेंगी, जिससे यात्रियों को घर-परिवार से मिलना आसान हो जाएगा। जयनगर और कामाख्या रूट पर चलने वाली ये गाड़ियां बिहार के झाझा, किउल और बरौनी जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रुकेंगी।


पहली ट्रेन रांची-जयनगर स्पेशल (08105/08106) है, यह बिहार के पूर्वी हिस्से में बसे यात्रियों के लिए अगले कुछ हफ़्तों तक वरदान साबित होगी। यह ट्रेन 18 अक्टूबर से 1 नवंबर तक हर शनिवार को रांची से रात 9:25 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 3:15 बजे जयनगर पहुंचेगी। वापसी में जयनगर से 19 अक्टूबर से 2 नवंबर तक हर रविवार को दोपहर 4:45 बजे चलकर अगले दिन सुबह 9:15 बजे रांची लौटेगी। इस गाड़ी में एक एसी-2, तीन एसी-3, दस स्लीपर और दो जनरल कोच जुड़े हैं और यह करीब 600 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। रांची से बोकारो, धनबाद होते हुए यह ट्रेन बिहार में प्रवेश करेगी।


दूसरी तरफ रांची-कामाख्या स्पेशल (08621/08622) असम की ओर जाने वाले यात्रियों को फायदा पहुंचाएगी और यह भी बिहार के रास्ते से गुजरेगी। यह ट्रेन 27 सितंबर से 1 नवंबर तक हर शनिवार को रांची से रात 8:10 बजे छूटेगी और अगले दिन रात 11 बजे कामाख्या पहुंचेगी। वापसी में कामाख्या से 29 सितंबर से 3 नवंबर तक हर सोमवार को रात 2 बजे चलकर अगले दिन सुबह 4:40 बजे रांची होगी। इसमें एक एसी-1, एक एसी-2, छह एसी-3, चार स्लीपर और पांच जनरल कोच हैं। इस ट्रेन का भी बोकारो, धनबाद, जमुई के झाझा, किउल और बरौनी जैसे स्टेशनों पर ठहराव होगा। ये स्पेशल ट्रेनें त्योहारी ट्रैफिक को संभालेंगी और रोजाना आने-जाने वालों को भी राहत देंगी। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द बुकिंग कराएं, क्योंकि सीटें सीमित ही हैं।