1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 18 Aug 2025 02:09:46 PM IST
प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google
Bihar News: बिहार में राशन डीलरों की दुकानों पर अनाज की कमी अब अतीत की बात होने वाली हैं। नीतीश कुमार की सरकार ने एक नई और क्रांतिकारी योजना शुरू की है जिसके तहत राज्य की सभी राशन दुकानों पर हाइटेक वेट मशीनें लगाई जाएंगी। यह कदम न केवल गरीबों को उनका पूरा हक दिलाएगा बल्कि डीलरों की उस पुरानी शिकायत को भी दूर करेगा, जिसमें वे गोदाम से कम अनाज मिलने का रोना रोते थे। 110 करोड़ रुपये की इस महत्वाकांक्षी योजना से बिहार में जन वितरण प्रणाली को और पारदर्शी बनाने की कोशिश की जा रही है।
पहले के समय में गरीबों के लिए राशन लेना किसी जंग से कम नहीं था। कई बार महीनों तक अनाज नहीं मिलता था और डीलरों की मनमानी का सामना करना पड़ता था। लेकिन, नीतीश सरकार ने पहले पॉश मशीनों के जरिए इस समस्या को काफी हद तक हल किया। अब हाइटेक वेट मशीनों का यह नया कदम उस कमी को भी दूर करेगा, जहां लोग कम अनाज मिलने की शिकायत करते थे। ये मशीनें न केवल सटीक वजन बताएंगी बल्कि हर लाभार्थी को मिलने वाले अनाज का हिसाब भी ऑटोमैटिक रूप से मुख्यालय तक पहुंचाएंगी।
यह योजना डीलरों के लिए भी राहत लेकर आएगी। अक्सर डीलर गोदामों से कम अनाज मिलने की शिकायत करते थे, जिसके चलते उन्हें ग्राहकों के गुस्से का भी सामना करना पड़ता था। अब गोदाम से लेकर दुकान तक हर कदम पर हाइटेक मशीनें नजर रखेंगी, जिससे अनाज की मात्रा में कोई हेरफेर नहीं हो पाएगा। खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री ने इस योजना को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह कदम गरीबों के हित में है और खाद्य सुरक्षा को मजबूत करेगा।
नीतीश सरकार का यह प्रयास बिहार में खाद्य वितरण प्रणाली को और मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। हाइटेक वेट मशीनों के जरिए न केवल पारदर्शिता बढ़ेगी बल्कि गरीबों का भरोसा भी सरकार पर और मजबूत होगा। यह योजना उन लाखों परिवारों के लिए उम्मीद की किरण है जो राशन के लिए लंबी कतारों में खड़े रहते हैं। आने वाले समय में यह देखना दिलचस्प होगा कि यह तकनीक कितनी कारगर साबित होती है और बिहार के राशन वितरण को कितना बेहतर बना पाती है।