1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 20 Jun 2025 11:52:20 AM IST
प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google
Bihar News: राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने राबड़ी आवास पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे और बाबासाहेब अंबेडकर के कथित अपमान मामले पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने पीएम के दौरे को चुनावी रणनीति करार देते हुए एनडीए और जेडीयू में आंतरिक परेशानियों का दावा किया है। साथ ही, अंबेडकर अपमान मामले में बीजेपी पर फर्जी वीडियो बनाने का गंभीर आरोप भी लगाया।
राबड़ी आवास पहुंचे आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन बार बिहार का दौरा कर चुके हैं। उन्होंने इसे चुनावी साल की रणनीति बताते हुए कहा कि एनडीए और जेडीयू में एंटी-इनकंबेंसी की स्थिति है, जिसके कारण पीएम को बार-बार बिहार बुलाया जा रहा है। मंडल ने दावा किया कि विपरीत राजनीतिक माहौल के बावजूद पीएम के दौरे का कोई सकारात्मक असर नहीं होगा, बल्कि इसका उल्टा ही प्रभाव पड़ेगा।
बाबासाहेब अंबेडकर के कथित अपमान मामले पर भी मंडल ने बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जिस दिन लालू यादव का जन्मदिन था, वह स्वयं वहां मौजूद थे और कथित फोटो या वीडियो जो दिखाया जा रहा है, वह फर्जी है। उन्होंने बीजेपी पर छल करने और झूठ फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसी कोई घटना वहां हुई ही नहीं थी।