BIHAR NEWS : बिहार में इस दिन होगी दीपावली की सरकारी छुट्टी, नीतीश सरकार का बड़ा फैसला BIHAR ELECTION : सीट बंटवारे को लेकर NDA ने बुलाई बैठक, चिराग- मांझी और कुशवाहा के शामिल होने पर संशय; फिर कैसे बनेगी बात ? Reserve Bank of India: इस बैंक को RBI ने किया बंद, क्या आपका भी है अकाउंट तो जान लें पूरी खबर? Bihar Election 2025: प्रधान और तावड़े से नहीं माने चिराग, क्या शाह की कॉल से मानेंगे मोदी के हनुमान Bihar Sand Mining: तीन महीने की बंदी के बाद फिर खुलेगा बालू खनन का रास्ता, जानें कब से गूंजेगी मशीनों की आवाज! PAWAN SINGH : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बढ़ी पवन सिंह की सुरक्षा, मिली Y प्लस सुरक्षा, बीजेपी इस सीट से लड़ा सकती है चुनाव Bihar Election 2025: बिहार के अंदर इस मामले में भी तेजस्वी से आगे नीकली NDA, इस जगह भी महागठबंधन नहीं दे पा रहा टक्कर Special Vigilance Unit raid : SVU की बड़ी कार्रवाई विद्युत कार्यपालक अभियंता के ठिकानों पर छापेमारी, करोड़ों की संपत्ति की जांच Bihar Jobs 2025: बिहार में युवाओं के लिए बड़ा मौका, इन पोस्ट पर होगी बहाली; जानिए कैसे भरें फॉर्म और क्या है योग्यता Bihar Politics: 'बिहार चुनाव में पुरे होंगे सपने ...,' रामविलास की बरसी पर बोले चिराग पासवान ...जो जिम्मेदारी उनके कंधों पर सौंपी उसे निभाना हमारा लक्ष्य
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 13 Aug 2025 08:51:48 PM IST
प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google
Bihar News: बिहार आने वाले समय में हवाई कनेक्टिविटी के क्षेत्र में एक नया इतिहास रचने जा रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में 13 अगस्त को हुई कैबिनेट बैठक में छह नए ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों के निर्माण को मंजूरी दी गई है। ये हवाई अड्डे मुंगेर, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, सहरसा, बीरपुर (सुपौल) और वाल्मीकिनगर (पश्चिम चंपारण) में बनाए जाएंगे। साथ ही गया के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को ‘ऑल वेदर’ बनाने के लिए कैट-1 लाइट सिस्टम स्थापित करने का फैसला लिया गया है, जिससे खराब मौसम में भी विमानों का सुरक्षित रूप से संचालन हो सकेगा।
इन छह हवाई अड्डों के लिए केंद्र की उड़ान योजना के तहत 150 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है, जिसमें प्रत्येक एयरपोर्ट के लिए 25 करोड़ रुपये आवंटित हैं। इस राशि से ऑब्स्टैकल लिमिटेशन सरफेस सर्वे किया जाएगा जो हवाई अड्डों के डिजाइन और सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है। यह सर्वे विमान के टेकऑफ और लैंडिंग पथ में बाधाओं की पहचान करेगा ताकि सुरक्षित उड़ान सुनिश्चित हो सके। अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ ने इस बारे में बताया कि यह कदम बिहार के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों को जोड़ने और आर्थिक विकास को गति देने में मील का पत्थर साबित होगा।
इन सभी में से गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अब हर मौसम में उड़ान के लिए तैयार होगा। इसके लिए कैट-1 लाइट सिस्टम स्थापित किया जाएगा जो कोहरे और धुंध में भी विमानों की सुरक्षित लैंडिंग और टेकऑफ को संभव बनाएगा। इसके लिए 18.24 एकड़ जमीन अधिग्रहण के लिए 137.17 करोड़ रुपये की मुआवजा राशि को मंजूरी दी गई है। यह कदम गया को वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर और मजबूत करेगा, खासकर बौद्ध सर्किट के लिए आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए तो ये सुविधा बेहद काम की होने वाली है।
बिहार में वर्तमान में पटना, गया और दरभंगा में कार्यरत हवाई अड्डे हैं, जबकि पूर्णिया हवाई अड्डा जल्द शुरू होने वाला है। बिहटा और रक्सौल हवाई अड्डों का निर्माण दिसंबर 2027 और जून 2028 तक पूरा होने की उम्मीद है। इन छह नए हवाई अड्डों के साथ बिहार में हवाई अड्डों की संख्या में दुगनी बढ़ोतरी हो जाएगी और हर 200 किलोमीटर के दायरे में एक हवाई अड्डा उपलब्ध होगा। इसके अलावा जहानाबाद, समस्तीपुर और नालंदा में हेलीपोर्ट निर्माण को भी मंजूरी दी गई है।
ये हवाई अड्डे न केवल यात्रियों को तेज और सुविधाजनक यात्रा विकल्प प्रदान करेंगे बल्कि पर्यटन, व्यापार और निवेश को भी बढ़ावा देंगे। मुजफ्फरपुर और भागलपुर जैसे औद्योगिक और सांस्कृतिक केंद्रों में हवाई अड्डे स्थानीय अर्थव्यवस्था को नई गति देंगे, जबकि वाल्मीकिनगर और बीरपुर जैसे क्षेत्रों में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इधर सरकार ने विमानन टरबाइन ईंधन पर वैट को 29% से घटाकर 4% कर दिया है ताकि अधिक उड़ान ऑपरेटर आकर्षित हों। यह बिहार के विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है।