Bihar News: तेज प्रताप यादव के समर्थन में उतरे RJD सांसद, लालू यादव को दे दी बड़ी नसीहत

Bihar News: तेज प्रताप यादव के समर्थन में आए राजद सांसद सुधाकर सिंह, लालू यादव को दी बड़ी सलाह, चिराग पासवान का गिनाया उदाहरण।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 02 Jun 2025 11:02:57 AM IST

Bihar News

तेज प्रताप यादव के समर्थन में राजद सांसद सुधाकर सिंह - फ़ोटो Google

Bihar News: बिहार की सियासत में एक बार फिर तब हलचल मच गई थी, जब राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया था। यह कदम तेज प्रताप के एक फेसबुक पोस्ट के बाद उठाया गया था, जिसमें उन्होंने अनुष्का यादव नामक महिला के साथ 12 साल के रिश्ते की बात कही थी। हालांकि, बाद में तेज प्रताप ने दावा किया कि उनका फेसबुक अकाउंट हैक हो गया था और पोस्ट को हटा दिया। हालांकि तब तक देर हो चुकी थी।


अब तमाम विरोधों के बाद RJD सांसद सुधाकर सिंह ने तेज प्रताप का समर्थन करते हुए इसे उनका निजी मसला बताया और हिंदू परंपराओं में दूसरी शादी को स्वीकार्य माना है। साथ ही उन्होंने लालू यादव को एक बड़ी सलाह दे दी है। ज्ञात हो कि 24 मई 2025 को तेज प्रताप यादव ने अपने फेसबुक अकाउंट पर अनुष्का यादव के साथ एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें उन्होंने दावा किया कि वह पिछले 12 साल से उनके साथ रिश्ते में हैं।


उनके इस बहादुरी भरे पोस्ट ने सोशल मीडिया पर तूफान मचा दिया, क्योंकि तेज प्रताप की शादी 2018 में ऐश्वर्या राय से हुई थी, जो बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा प्रसाद राय की पोती हैं। यह शादी एक बड़े राजनीतिक गठजोड़ के रूप में देखी गई थी, लेकिन कुछ ही महीनों में दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। ऐश्वर्या ने तेज प्रताप और उनके परिवार पर घरेलू हिंसा और दुर्व्यवहार का आरोप लगाया, जिसके बाद से दोनों के तलाक का मामला पटना के परिवारिक कोर्ट में चल रहा है। इधर तेज प्रताप के इस नए पोस्ट ने उनकी मौजूदा शादी और तलाक के मुद्दे को फिर से सुर्खियों में ला दिया।


25 मई 2025 को लालू प्रसाद यादव ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से निष्कासित करने का ऐलान किया। लालू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, "निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमजोर करती है। मेरे बड़े बेटे का व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। इसलिए, मैं उसे पार्टी और परिवार से हटाता हूं। वह अब न तो पार्टी में और न ही परिवार में कोई भूमिका निभाएंगे।" लालू ने यह भी कहा कि तेज प्रताप अपनी निजी जिंदगी के सही-गलत का फैसला खुद कर सकते हैं, लेकिन उनके व्यवहार ने पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाया है।


इस पूरे मामले में RJD सांसद सुधाकर सिंह ने तेज प्रताप का पक्ष लेते हुए इसे उनका निजी मामला बताया। सुधाकर ने कहा कि शादी करना कोई गुनाह नहीं है और हिंदू परंपराओं में दूसरी शादी का चलन रहा है। उन्होंने चिराग पासवान का उदाहरण देते हुए कहा कि वह अपनी दूसरी मां से जन्मे हैं। सुधाकर ने लालू प्रसाद से अपील की कि वह एक पिता के रूप में तेज प्रताप के फैसले को स्वीकार करें।


वहीं, तेजस्वी यादव, जो अब RJD का प्रमुख चेहरा और बिहार में विपक्ष के नेता हैं, उन्होंने इस मामले में कहा कि निजी और राजनीतिक जीवन अलग होने चाहिए। उन्होंने तेज प्रताप को एक वयस्क बताते हुए कहा कि वह अपने फैसले लेने के लिए स्वतंत्र हैं, लेकिन पार्टी ऐसे व्यवहार को बर्दाश्त नहीं कर सकती। तेज प्रताप की बहन रोहिणी आचार्य और मिसा भारती ने भी लालू के फैसले का समर्थन किया है, जिससे तेज प्रताप परिवार में और अलग-थलग पड़ गए हैं।


ज्ञात हो कि 1 जून 2025 को तेज प्रताप ने अपने माता-पिता लालू और राबड़ी देवी को 'अपना सब कुछ' बताते हुए एक भावुक पोस्ट भी साझा किया था। उन्होंने बिना नाम लिए पार्टी के कुछ नेताओं को 'जयचंद' करार दिया और दावा किया कि उनके और उनके भाई तेजस्वी के बीच फूट डालने की साजिश की जा रही है।