Bihar Weather: 15 अगस्त को बिहार के इन जिलों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट बाढ़ पीड़ितों के लिए भोजपुर के बड़हरा में भोजन वितरण और सामुदायिक किचन का पांचवां दिन Bihar News: बिहार के इन 46 प्रखंडों में खुलेंगे नए प्रदूषण जांच केंद्र, बिहार सरकार दे रही इतनी सब्सिडी Bihar News: बिहार के इन 46 प्रखंडों में खुलेंगे नए प्रदूषण जांच केंद्र, बिहार सरकार दे रही इतनी सब्सिडी Bihar Police News: बिहार के इस जिले के 24 थानों में नये थानाध्यक्षों की तैनाती, SSP के आदेश पर बड़ा फेरबदल Bihar Police News: बिहार के इस जिले के 24 थानों में नये थानाध्यक्षों की तैनाती, SSP के आदेश पर बड़ा फेरबदल Vaishali-Encounter: मारा गया कुख्यात अपराधी, पुलिस के साथ मुठभेड़ में हुआ ढेर--एसटीएफ का एक जवान घायल Bihar Crime News: बिहार में भूमि विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, डायल 112 के जवानों ने भागकर बचाई जान; 18 लोगों पर केस दर्ज बिहार में जीविका योजना से बदली महिलाओं की जिंदगी, 57 हजार करोड़ का मिला ऋण Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार का विकास शहरों तक ही सीमित’ चचरी पुल के उद्घाटन के मौके पर बोले मुकेश सहनी
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 01 Mar 2025 09:19:40 PM IST
नीतीश का जन्मदिन - फ़ोटो GOOGLE
BIHAR NEWS: शनिवार 01 मार्च को आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जन्मदिन है। सीएम नीतीश आज 74 वर्ष के हो गए हैं। आज दिनभर लोग उन्हें जन्मदिन की बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। सोशल मीडिया पर उन्हें जन्मदिन की बधाई लोग दे रहे हैं। वही बेटे निशांत और उनके घर के लोगों ने भी उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। सीएम नीतीश ने परिवार के साथ केक काट कर अपने बर्थडे को सेलिब्रेट किया।
इस मौके पर उनके बेटे निशांत और भाई सहित परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे। इससे पहले उनके बेटे निशांत पटना के प्रसिद्ध महावीर मंदिर गये हुए थे जहां उन्होंने पिता की लंबी आयु की कामना करते हुए भगवान की पूजा अर्चना की। पिता नीतीश कुमार के लिए भगवान का आशीर्वाद मांगने पहुंचे निशांत ने कहा कि आज उनके पिताजी नीतीश कुमार का जन्मदिन है इसलिए मंदिर आए हैं, पिता जी के लिए आशीर्वाद मांगने। उन्होंने कहा कि बिहार के लिए पिताजी ने बहुत काम किया है, इसलिए उन्हें लोग विकास पुरुष कहते हैं। आज पिता जी का जन्मदिन है, मैं उनको बधाई देता हूं। भगवान की कृपा हम दोनों पर बनी रहे। आगे भी सीएम बनकर बिहार के विकास का काम जारी रखें।
इससे पहले पिछले दिनों निशांत ने राजनीति में आने के स्पष्ट संकेत दे दिए थे। निशांत ने कहा था कि मीडिया के माध्यम से राज्य के सभी युवाओं को और हर तबके के लोगों का आह्वान करते हैं कि वे मेरे पिता के पक्ष में वोट करें, क्योंकि उन्होंने बिहार का विकास किया। पिछले चुनाव में बिहार की जनता ने 43 सीट दिया, फिर भी उन्होंने विकास का काम जारी रखा लेकिन इस बार थोड़ा सीट बढ़ाना जरूरी है ताकि आगे भी विकास का काम जारी रहे।
निशांत ने कहा था कि अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी आह्वान करता हूं कि पिता जी ने जो 19 साल में काम किया है उसे जन जन तक पहुंचाएं। जनता को मालूम होना चाहिए कि क्या हो रहा है। उसमें कमी नहीं होनी चाहिए, तब जाकर जनता समझेगी कि ये लायक हैं तो ठीक है। एनडीएम पिता जी को सीएम घोषित करें और कार्यकर्ता पूरी मजबूती के साथ काम करें ताकि बिहार के विकास का क्रम जारी रहे।
जब पत्रकारों ने निशांत से पूछा था कि वह सियासत में कब आ रहे हैं, तो उन्होंने इससे इनकार नहीं किया और सिर्फ इतना कहा कि जनता के दरबार में चलते हैं, वह बताएगी कि क्या करना है. बिहार की जनता फैसला करेगी। इसके बाद निशांत सवालों को टालकर हंसते हुए आगे बढ़ गए। बता दें कि पहले निशांत मीडिया के सामने आने से परहेज करते थे लेकिन अब खुलकर सामने आ रहे हैं और हर सवाल का मजबूती के साथ जवाब दे रहें है।
बता दें कि बिहार के बख्तियारपुर में 1 मार्च 1951 को सीएम नीतीश कुमार का जन्म हुआ था. सीएम को जन्मदिन के मौके पर नेताओं ने बधाई दी है. सोशल मीडिया पर भी उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. बिहार में विधानमंडल का बजट सत्र चल रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी और विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने भी सीएम नीतीश को जन्मदिन की बधाई दी है. जबकि विपक्षी दलों के नेताओं की ओर से भी उन्हें शुभकामनाएं मिल रही हैं.