ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Politics: नित्यानंद राय से नहीं मिले चिराग पासवान,अब कैसे दूर होगी नाराजगी; पटना के इमरजेंसी बैठक में नहीं हो सका फैसला Bihar News: नीतीश कुमार ने 90 से अधिक सीटों पर कैंडिडेट्स के नाम तय किए...5-6 विधायकों को बेटिकट करने की तैयारी Bihar Election 2025: चुनाव आयोग का सख्त आदेश, डीपफेक और भ्रामक वीडियो फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई BIHAR NEWS : गयाजी में स्कूल बस ड्राइवर पर बाइक सवार बदमाशों का हमला, सीने में लगी गोली; बस में सवार थे बच्चे मंत्री हैं...BJP के बड़े नेता हैं, सेफ सीट पर है गिद्ध दृष्टि ! नजर सबसे सुरक्षित राजधानी की इस विधानसभा क्षेत्र पर, वैसे 'नेताजी' आज तक चुनाव लड़े ही नहीं हैं ‘The Conjuring: Last Rites’ मचाएगी ओटीटी पर खौफ, जानें कब होगी रिलीज? Patna Crime News: पटना में धान के खेत से 8 साल की मासूम का शव मिलने से सनसनी, रेप के बाद हत्या की आशंका Patna Crime News: पटना में धान के खेत से 8 साल की मासूम का शव मिलने से सनसनी, रेप के बाद हत्या की आशंका Bihar Politics: NDA में सीट बंटवारा पर घमासान ! चिराग पासवान ने दिए बड़े संकेत,कहा - जबतक मंत्री हूं तबतक .... Bihar Crime News: चुनाव की घोषणा के बाद बिहार में बढ़ी चौकसी, ट्रेन से ढाई करोड़ के सोना के साथ स्मगलर अरेस्ट

Bihar Politics: डिप्टी CM विजय सिन्हा ने RJD और 'तेजस्वी' के आरोपों की निकाल दी हवा, प्रमाण के साथ नेता प्रतिपक्ष की खोली पोल

Bihar Politics: डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने तेजस्वी यादव और राजद की पोल-पट्टी खोल कर रख दिया है. उन्होंने प्रमाण देकर तेजस्वी यादव और राजद से माफी मांगने को कहा है.

1st Bihar Published by: Viveka Nand Updated Fri, 31 Jan 2025 01:31:05 PM IST

Bihar Politics, Deputy CM, Vijay Sinha, tejashwi yadav,bihar samachar, today bihar news,तेजस्वी यादव

- फ़ोटो SELF

Bihar Politics:  बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने तेजस्वी यादव और राजद की पोल-पट्टी खोल कर रख दिया. उन्होंने प्रमाण देकर तेजस्वी यादव और राजद से माफी मांगने को कहा है. दरअसल, राजद ने तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा के कार्यकाल के दौरान प्रधानमंत्री के दौरे पर आयोजित भोज पर प्रति प्लेट 6000 रू भुगतान करने का आरोप लगाया था. इसके बाद आज विजय सिन्हा ने प्रमाण जारी कर राजद और तेजस्वी यादव को बैकफुट पर ला दिया है. डिप्टी सीएम ने कहा है कि मेरे कार्यकाल में जितनी कम राशि प्रति प्लेट भोजन पर खर्च की गई, उतना शायद ही कभी हुई होगी. 

बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने राजद के खुलासे की हवा निकाल दी. बजाप्ता प्रमाण जारी किया. विधानसभा सचिवालय द्वारा प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के दौरे में भोजन पर हुए भुगतान का प्रमाण सार्वजनिक कर राजद को कटघरे में खड़ा कर दिया है. उन्होंने कहा कि तब 525 रू प्रति प्लेट भोजन का भुगतान किया गया था. 12 जुलाई 2022 को बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी वर्ष समापन के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आए थे. विधानसभा परिसर में 1791 व्यक्तियों के लिए रात्रि भोज का आयोजन किया गया था. इस पर जीएसटी समेत 9 लाख 87 हजार 289 रुपए खर्च हुए थे. बुद्धा कॉलोनी के एक कैटरर को 525 रू ( अतिरिक्त जीएसटी) की दर से राशि का भुगतान किया गया था. बिहार विधानसभा सचिवालय ने 17 अगस्त 2022 को इसकी जानकारी महालेखाकार को दी है. डिप्टी सीएम ने कहा कि अगर राजद के लोग सरकार का पत्र समझना जानते हैं तो यह पत्र देख लें. 

वहीं, 21 अक्टूबर 2021 को बिहार विधानसभा शताब्दी वर्ष समारोह के अवसर पर राष्ट्रपति का आगमन हुआ था. इस उपलक्ष में विधानसभा परिसर में महानुभावों के लिए भोज का आयोजन किया गया था. 1500 लोगों के लिए भोज की व्यवस्था की गई थी. इसके लिए 8 लाख 26 हजार 875 रू जीएसटी समेत खर्च किए गए थे. विधानसभा सचिवालय ने 23 नवंबर 2021 को इसकी जानकारी महालेखाकार को दी थी.

तेजस्वी अब राजद का लालटेन बुझायेंगे

बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने खुलासा करते हुए तेजस्वी यादव गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष  बेलगाम, गैर जिम्मेदार शहजादे की तरह आचरण करते हैं. उनके पासन  तथ्य है ना तर्क ही. तेजस्वी यादव के साथ परेशानी यह कि उन्होंने आज तक गंभीरता से कोई काम नहीं किया. अपनी शिक्षा पूरी नहीं की, क्रिकेट खेलने गए, वहां भी जीरो पर आउट हो गए .अब राजनीति में आए हैं. ऐसे में राजद का लालटेन भी बुझा कर ही जाएंगे. मैं कह देना चाहता हूं..मुंह में सोने का चम्मच लेकर जन्म लेने वाले, आप कितना भी भौकाल बना लें, जनता के बीच आप नेता नहीं बन पाएंगे. 

विजय सिन्हा ने आगे कहा कि तेजस्वी यादव और राजद ने बिहार विधानसभा में भोजन का मुद्दा उठाए थे. प्रधानमंत्री कार्यक्रम में भोजन को लेकर मुझे बदनाम करने की कोशिश की गई थी. मेरे पास कागजात हैं, 525 रुपए प्लेट की दर से भुगतान हुआ, कागज मेरे पास है. विधानसभा में शायद इससे कम मूल्य पर कभी भोजन का दर रहा हो. तेजस्वी यादव पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि जिसकी भावना जैसी रहती है, उसे इसी तरह का वक्तव्य निकलता है. ₹600 से भी कम का प्लेट भुगतान किया गया और बात  ₹6000 प्लेट की कर रहे. ऐसे में तेजस्वी यादव को माफी मांगनी चाहिए.