Bihar Politics: लालू के दावत-ए-इफ्तार में नहीं पहुंचा कांग्रेस का कोई बड़ा नेता, महागठबंधन में सबकुछ ठीक है ना?

आज लालू के इफ्तार पार्टी में कांग्रेस का कोई बड़ा नेता शामिल नहीं हुआ। जिसे लेकर अब कई तरह के सवाल उठने लगे हैं। लोग दबी जुबान पूछ रहे हैं कि महागठबंधन में सब कुछ ठीक बा ना?

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 24 Mar 2025 07:10:24 PM IST

BIHAR POLITICS

लालू का इफ्तार पार्टी - फ़ोटो GOOGLE

Bihar Politics: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव हर साल 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास में दावत-ए-इफ्तार का आयोजन करते हैं लेकिन इस बार उन्होंने अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधान परिषद के सदस्य अब्दुल बारी सिद्दीकी के सरकारी आवास 12 स्टैंड रोड पर इफ्तार का आयोजन किया। 


लालू ने खुद पत्र लिखकर लोगों को दावत-ए-इफ्तार में आने का न्योता दिया लेकिन कांग्रेस से कोई भी बड़ा नेता शामिल नहीं हुआ। लेकिन सिर्फ कांग्रेस विधायक प्रतिमा दास, विजेन्द्र चौधरी, एजाउल हक नजर आए लेकिन ना तो बिहारी कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावारू दिखे और ना ही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार ही नजर आए।


कांग्रेस विधायक प्रतिमा दास ने बताया कि सब लोग आए हैं जाकर देखिये ना.. विधायक विजेन्द्र चौधरी, एजाउल हक मौजूद हैं। हमारे प्रभारी बैठक कर रहे हैं। आरजेडी के कार्यक्रम में कांग्रेस बढ़चढ़कर हिस्सा लेती थी फर्स्ट बिहार के संवाददाता प्रेम कुमार के इस इस सवाल पर प्रतिमा दास ने कहा कि 'नो कमेट्स'..


बता दें कि पिछले दिनों बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावारू ने कांग्रेस की बी टीम के सवाल पर कहा कि कांग्रेस किसी की बी टीम नहीं है। पार्टी इस बार जनता  की ए टीम बनकर चुनाव लड़ेगी। हम मजबूती से चुनाव लड़ेंगे और पार्टी को मजबूत करेंगे। आज लालू के इफ्तार पार्टी में कांग्रेस का कोई बड़ा नेता शामिल नहीं हुआ। जिसे लेकर अब कई तरह के सवाल उठने लगे हैं। लोग दबी जुबान पूछ रहे हैं कि महागठबंधन में सब कुछ ठीक बा ना?