बिहार विधानसभा चुनाव 2025: इस दिन जारी होगी जन सुराज पार्टी के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, प्रशांत किशोर करेंगे नाम की घोषणा बिहार विधानसभा चुनाव 2025: इस दिन जारी होगी जन सुराज पार्टी के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, प्रशांत किशोर करेंगे नाम की घोषणा Bihar Election 2025: बिहार चुनाव को लेकर एक्टिव मोड में अरवल जिला प्रशासन, डीएम-एसपी ने लिया तैयारियों का जायजा Bihar Politics: ‘महागठबंधन में सबकुछ तय, जल्द होगी सीटों की घोषणा’ सीट शेयरिंग पर मुकेश सहनी का बड़ा दावा Bihar Politics: ‘महागठबंधन में सबकुछ तय, जल्द होगी सीटों की घोषणा’ सीट शेयरिंग पर मुकेश सहनी का बड़ा दावा BIHAR NEWS : बस की छत पर सवार दो यात्री करंट से झुलसे, हालत गंभीर कैमूर में भीषण जाम से लोग परेशान: मोहनिया से टोल प्लाजा तक NH-19 पर घंटों फंसे वाहन चालक Bihar Crime News: बिहार में नाबालिग लड़के ने चाकू मारकर की लड़की की हत्या, एकतरफा प्यार में वारदात को दिया अंजाम Bihar Crime News: बिहार में नाबालिग लड़के ने चाकू मारकर की लड़की की हत्या, एकतरफा प्यार में वारदात को दिया अंजाम Navi Mumbai Airport : प्रधानमंत्री मोदी ने किया नवी मुंबई एयरपोर्ट का उद्घाटन , जानें कब और कहां के लिए शुरू होंगी फ्लाइट?
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 08 Jun 2025 05:49:20 PM IST
मार्च 2026 तक लगेगी ATVM - फ़ोटो google
PATNA: बिहार में ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। अब उन्हें जनरल टिकट के लिए रेलवे काउंटर पर लंबी कतारों में लगना नहीं पड़ेगा। रेलवे ने बिहार के छोटे-बड़े 702 स्टेशनों पर ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन (ATVM) लगाने की तैयार में है, जिसे मार्च 2026 तक पूरा किया जाएगा। इससे लाखों यात्रियों को तत्काल टिकट सेवा मिलेगी और डिजिटल लेन-देन को भी बढ़ावा मिलेगा।
डिजिटल टिकटिंग की दिशा में बड़ा कदम
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) सरस्वती चंद्र ने इस बात की जानकारी दी। कहा कि जिन स्टेशनों पर अब तक ये मशीनें नहीं लगी हैं, वहां यात्रियों की जरूरत के अनुसार मशीनें उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इससे जनरल टिकट लेने वाले यात्रियों को भारी सहूलियत मिल रही है। यह सुविधा खासकर लोकल और छोटे रूट पर यात्रा करने वाले लोगों के लिए बेहद फायदेमंद होगी।
दानापुर मंडल में लगेगी सबसे ज्यादा मशीनें
दानापुर रेल मंडल के तहत आने वाले लगभग 40 स्टेशनों पर 100 से अधिक मशीनें लगाने की तैयारी है। इस मंडल से हर दिन करीब 5 लाख यात्री सफर करते हैं, जिन्हें अब समय और मेहनत दोनों की बचत होगी।वर्तमान में पटना जंक्शन पर 10 ATVM मशीनें लगी हैं, जिनमें से एक तकनीकी कारणों से बंद है। अब यहां 5 और मशीनें लगाई जाएंगी, जिससे कुल संख्या 15 हो जाएगी। पटना स्टेशन पर हर दिन लगभग 40,000 जनरल टिकट काटे जाते हैं।
पहले चरण में इन रेलवे स्टेशनों पर लगेंगी मशीनें?
रेलवे ने ATVM मशीन लगाने का कार्य चरणबद्ध तरीके से शुरू कर दिया है। पहले फेज में दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से लेकर पटना, झाझा और जयनगर तक के सभी प्रमुख स्टेशनों को इस योजना में शामिल किया गया है। यात्री अब हिंदी या अंग्रेजी में ऑप्शन चुनकर खुद टिकट निकाल सकेंगे, साथ ही ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा भी मिलेगी। फिलहाल बिहार के 70 से अधिक स्टेशनों पर ATVM मशीनें लग चुकी हैं। समस्तीपुर, दरभंगा, रक्सौल, नरकटियागंज, सहरसा, बेतिया और मोतिहारी जैसे प्रमुख स्टेशनों पर 22 मशीनें पहले ही सक्रिय हैं।
टेंडर प्रक्रिया अंतिम चरण में
रेलवे प्रशासन ने बताया कि 20 जून 2025 तक मशीनों की खरीद के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। जुलाई से इस मशीन को लगाने का काम शुरू हो जाएगा। सभी रेल डिविजनों को स्पष्ट निर्देश दिए जा चुके हैं कि मशीनों की संख्या यात्रियों की संख्या के अनुसार तय की जाए।
यह पहल बिहार के लाखों यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत है। टिकट लेने में लगने वाले समय की बचत के साथ-साथ रेलवे डिजिटल भुगतान को भी बढ़ावा दे रहा है। आने वाले समय में यह सुविधा हर स्टेशन पर आम हो जाएगी और यात्रियों को काउंटर पर खड़े रहना कल की बात बन जाएगी। इससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। घंटो टिकट के लिए लाइन में लगना खत्म हो जाएगा।