Bihar Election 2025: बिहार चुनाव को लेकर एक्टिव मोड में अरवल जिला प्रशासन, डीएम-एसपी ने लिया तैयारियों का जायजा Bihar Politics: ‘महागठबंधन में सबकुछ तय, जल्द होगी सीटों की घोषणा’ सीट शेयरिंग पर मुकेश सहनी का बड़ा दावा Bihar Politics: ‘महागठबंधन में सबकुछ तय, जल्द होगी सीटों की घोषणा’ सीट शेयरिंग पर मुकेश सहनी का बड़ा दावा BIHAR NEWS : बस की छत पर सवार दो यात्री करंट से झुलसे, हालत गंभीर कैमूर में भीषण जाम से लोग परेशान: मोहनिया से टोल प्लाजा तक NH-19 पर घंटों फंसे वाहन चालक Bihar Crime News: बिहार में नाबालिग लड़के ने चाकू मारकर की लड़की की हत्या, एकतरफा प्यार में वारदात को दिया अंजाम Bihar Crime News: बिहार में नाबालिग लड़के ने चाकू मारकर की लड़की की हत्या, एकतरफा प्यार में वारदात को दिया अंजाम Navi Mumbai Airport : प्रधानमंत्री मोदी ने किया नवी मुंबई एयरपोर्ट का उद्घाटन , जानें कब और कहां के लिए शुरू होंगी फ्लाइट? Bihar Crime News: आदर्श आचार संहिता लागू होते ही एक्शन में बिहार पुलिस, दियारा इलाके में अवैध हथियार फैक्ट्री का किया खुलासा Bihar Crime News: आदर्श आचार संहिता लागू होते ही एक्शन में बिहार पुलिस, दियारा इलाके में अवैध हथियार फैक्ट्री का किया खुलासा
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 04 Jun 2025 07:19:58 AM IST
प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google
Bihar Rain Alert: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 4 जून 2025 को 12 जिलों में भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि 17 अन्य जिलों में येलो अलर्ट लागू है। पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, सहरसा और मधेपुरा में 50-60 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की आशंका है। इन जिलों में बिजली गिरने और मेघगर्जन की संभावना भी जताई गई है, जिसके चलते प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
मौसम बदलने की वजह
IMD के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव का क्षेत्र और दक्षिण-पश्चिम मानसून की धीमी प्रगति इस मौसमी बदलाव का मुख्य कारण है। नमी भरी हवाएं बिहार की ओर बढ़ रही हैं, जिससे वातावरण में उमस और अस्थिरता बढ़ गई है। यह स्थिति अगले 48 घंटों तक जारी रह सकती है। विशेषज्ञों का कहना है कि जब तक मानसून पूरी तरह सक्रिय नहीं होता, तब तक बारिश, उमस और गर्मी का मिश्रित प्रभाव बना रहेगा।
प्रभावित जिले और सावधानियां
ऑरेंज अलर्ट वाले 12 जिलों (पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, सहरसा, मधेपुरा) में भारी बारिश से जलभराव, सड़कें बंद होने और बिजली आपूर्ति में व्यवधान की आशंका है। हाल के दिनों में अररिया में सड़कों पर पानी भरने और सुपौल में पेड़ गिरने की घटनाएं दर्ज की गई हैं। IMD ने लोगों को सलाह दी है कि तेज बारिश और बिजली के दौरान घरों में रहें। पेड़ों, बिजली के खंभों और जलाशयों के पास न जाएं। किसानों को खेतों में काम करने से बचने और ट्रैक्टर, मोबाइल फोन जैसे धातु उपकरणों का उपयोग न करने की सलाह दी गई है।
17 जिलों में येलो अलर्ट के तहत हल्की से मध्यम बारिश और 30-40 किमी/घंटा की हवाएं चलने की संभावना है। इनमें पटना, वैशाली, समस्तीपुर, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया, गोपालगंज, सिवान, सारण, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, नालंदा, नवादा, औरंगाबाद शामिल हैं। पटना में बादल छाए रहने से तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट संभव है, लेकिन उमस से पूरी राहत नहीं मिलेगी।
पिछले कुछ दिनों में बिहार में बारिश और तूफान ने कहर बरपाया है। 31 मई 2025 को किशनगंज में 14.6 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि सिवान में तूफान से 7 लोगों की मौत हुई। पूर्णिया और अररिया में बिजली गिरने से दो लोगों की जान गई। मधेपुरा और सुपौल में पेड़ गिरने और बिजली गिरने की घटनाओं ने स्थानीय स्तर पर नुकसान पहुंचाया। नेपाल में भारी बारिश ने किशनगंज और अररिया में नदियों के उफान को बढ़ाया, जिससे बाढ़ का खतरा पैदा हो गया।