1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Fri, 19 Sep 2025 05:59:06 PM IST
- फ़ोटो Google
Bihar ration card: बिहार में जिन लोगों के राशन कार्ड नहीं बने हैं उनके लिए एक जरूरी खबर है। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले ऐसे सभी पात्र लोगों के राशन कार्ड बनाने जा रही है जिनके राशन कार्ड किसी कारण वश नहीं बन पाए हैं। इसके लिए राज्य के सभी पंचायतों में आगामी 22 सितंबर से विशेष अभियान शुरू किया जाएगा और कैंप लगाकर पात्र लोगों के राशन कार्ड बनाए जाएंगे।
दरअसल, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग पूरे बिहार में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत छूटे हुए पात्र लाभुकों के आच्छादन हेतु कैम्प मोड में दिनांक 22 सितम्बर 2025 से अभियान प्रारंभ कर रहा है। राशन कार्ड निर्गमन हेतु कैम्प का आयोजन प्रत्येक पंचायत मुख्यालय स्तर पर मुख्यतः पंचायत सरकार भवन में रोस्टर के अनुसार 22.09.2025 से 10.10.2025 तक किया जाएगा।
प्रत्येक कैम्प में सुविधानुसार आपूर्ति विभाग एवं अन्य विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी कम्प्यूटर / लैपटॉप के साथ उपस्थित रहेगें। कैम्प आयोजन के दिन ही प्राप्त सभी आवेदनों को 'Rconline.bihar.gov.in' पर ऑनलाइन करते हुए सभी आवेदकों को रशीद निर्गत कराया जाएगा।
कैम्प आयोजित किये जाने कि तिथि एवं स्थान का व्यापक प्रचार-प्रसार कैम्प आयोजन के पूर्व स्थानीय प्रचार-प्रसार माध्यमों से कराया जाएगा। 'Reonline.bihar.gov.in' पर अपलोड किये गये आवेदनों का नियमानुसार जांच करते हुए उनकी पात्रता के आधार पर राशन कार्ड निर्गत किया जाएगा।