1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 08 Oct 2025 03:20:02 PM IST
- फ़ोटो
Road Accident In Bihar: बिहार में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला पटना के दानापुर क्षेत्र का है, जहां खगौल रोड स्थित डीएवी स्कूल के पास सरिया लदे ट्रैक्टर और इनोवा कार की जोरदार टक्कर हो गई। इस भीषण दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार की रात करीब 10 बजे ट्रैक्टर चालक विनोद यादव सरिया लादकर पटना के पहाड़ी इलाक़े से खगौल रोड की ओर जा रहे थे। रात लगभग एक बजे जब वे डीएवी पब्लिक स्कूल के पास पहुंचे, तभी तेज रफ्तार में आ रही इनोवा कार ने ट्रैक्टर में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर पर बैठा मजदूर सुदामा यादव नीचे गिर गया और ट्रैक्टर के पिछले चक्के के नीचे आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इनोवा कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार चालक सिम्पू कुमार सिंह की भी घटनास्थल पर मौत हो गई।
मृतक मजदूर की पहचान जहानाबाद जिले के शकुरा थाना क्षेत्र के रामपंडितपुर निवासी 53 वर्षीय सुदामा यादव, जबकि इनोवा चालक की पहचान आरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भेडिया गांव निवासी 29 वर्षीय सिम्पू कुमार सिंह के रूप में की गई है। दोनों की मौत के बाद उनके परिजनों में कोहराम मच गया है।
हादसे में कार सवार दो अन्य युवक — सत्यम और आयुष — गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। ट्रैक्टर चालक विनोद यादव ने बताया कि इनोवा की रफ्तार काफी तेज थी और चालक नियंत्रण खो बैठा, जिससे यह हादसा हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर का पिछला हिस्सा टूट गया और कार का अगला भाग पूरी तरह से पिचक गया।
घटना की सूचना मिलते ही यातायात थाना अध्यक्ष सुमन प्रसाद दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और शवों को अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं।
थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतकों के परिजनों द्वारा अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है। आवेदन मिलने पर मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस दर्दनाक हादसे के बाद खगौल रोड क्षेत्र में शोक का माहौल है और लोगों ने प्रशासन से इस मार्ग पर स्पीड कंट्रोल और रात में गश्ती बढ़ाने की मांग की है।