Train News: यात्री गाड़ी कृपया ध्यान दें! वैष्णो देवी जाने वालों के लिए बिहार से स्पेशल ट्रेन, शेड्यूल हुआ जारी

Train News: गर्मियों की छुट्टियों और तीर्थयात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कई विशेष ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है. जानें...

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 09 Jun 2025 08:01:30 AM IST

Train News: यात्री गाड़ी कृपया ध्यान दें! वैष्णो देवी जाने वालों के लिए बिहार से स्पेशल ट्रेन, शेड्यूल हुआ जारी

- फ़ोटो

Train News: गर्मियों की छुट्टियों और तीर्थयात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कई विशेष ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है। 9 जून से गुवाहाटी से माता वैष्णो देवी मंदिर (कटड़ा) के लिए विशेष ट्रेन चलाई जाएगी, जो बिहार के हाजीपुर, बरौनी और कटिहार होते हुए आगे बढ़ेगी। यह ट्रेन प्रत्येक सोमवार को 14 जुलाई तक चलेगी, जबकि वापसी में हर शुक्रवार को कटड़ा से रवाना होगी। रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, यह सेवा वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं को ध्यान में रखकर शुरू की गई है। 


इसके अलावा, 9 जून को ही मालदा टाउन से आनंद विहार टर्मिनल (दिल्ली) के लिए एक विशेष ट्रेन रवाना होगी, जो बिहार के भागलपुर, किऊल, नवादा, गया, डीडीयू और प्रयागराज होते हुए चलेगी। वहीं, पटना जंक्शन से साबरमती (गुजरात) के लिए 11 जून, 18 जून और 25 जून को विशेष ट्रेन चलाई जाएगी, जो शाम 4:30 बजे पटना से रवाना होकर दानापुर, आरा, बक्सर, जयपुर, अजमेर होते हुए अगले दिन साबरमती पहुंचेगी।


इसी क्रम में दानापुर से चर्लपल्ली (हैदराबाद) के लिए आज एक विशेष ट्रेन रवाना होगी, जो दोपहर 2:00 बजे दानापुर से खुलेगी। यह ट्रेन आरा, बक्सर, डीडीयू सहित मनिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, पिपरिया, इटारसी, बल्लारशाह, सिरपुर, बेगमपल्ली, पेडापल्ली और काजीपेट स्टेशनों पर रुकते हुए मंगलवार को रात 11:40 बजे चर्लपल्ली पहुंचेगी। इस प्रकार यात्रियों को दक्षिण भारत की ओर जाने के लिए एक सुविधाजनक विकल्प मिलेगा।


वहीं, पटना के हार्डिंग पार्क में एक नए टर्मिनल का निर्माण कार्य तेज़ी से चल रहा है, जिससे भविष्य में पटना जंक्शन पर भीड़भाड़ कम करने में मदद मिलेगी। प्रस्तावित योजना के अनुसार, यहां पांच प्लेटफार्म बनाए जाएंगे। वर्तमान में चारदीवारी का निर्माण कार्य जारी है और जल्द ही प्लेटफार्म निर्माण भी शुरू हो जाएगा। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इस नए टर्मिनल के बनकर तैयार हो जाने के बाद ट्रेनों की परिचालन क्षमता में वृद्धि होगी। खास बात यह है कि इस टर्मिनल पर फुटओवर ब्रिज नहीं बनाया जाएगा, जिससे यात्रियों को प्लेटफार्म तक सीधे और आसान पहुंच मिल सकेगी। यह सभी कदम यात्रियों की सुविधा और रेलवे परिचालन के विस्तार की दिशा में महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं।