1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 04 Jun 2025 02:56:25 PM IST
प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google
Bihar Teacher: बिहार के सरकारी स्कूलों में कार्यरत साढ़े छह लाख शिक्षकों के लिए नीतीश सरकार ने महत्वपूर्ण फैसला लिया है। सभी शिक्षकों को अब साल में दो बार प्रशिक्षण दिया जाएगा। शिक्षा विभाग ने राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT) को इस बारे में कार्ययोजना भेज दी है। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाना है।
जानकारी के मुताबिक प्रशिक्षण सप्ताह भर का होगा और जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) में आवासीय रूप से आयोजित किया जाएगा। SCERT द्वारा तैयार पाठ्यक्रम के तहत यह प्रशिक्षण होगा। जिसमें प्रत्येक शिक्षक की सहभागिता अनिवार्य है और प्रशिक्षण में भाग न लेने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई भी की जाएगी।
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने इस कार्ययोजना को लागू करने के निर्देश दे दिए हैं। प्रशिक्षण के आधार पर शिक्षकों के शैक्षणिक कार्यों का मूल्यांकन भी होगा। यह कदम बच्चों के बेहतर भविष्य और स्कूली शिक्षा में सुधार के लिए उठाया गया है।
यह पहल बिहार में शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाने की दिशा में एक ठोस प्रयास है। प्रशिक्षण से शिक्षकों की शिक्षण क्षमता बढ़ेगी, जिसका सीधा लाभ छात्रों को मिलेगा। सरकार का यह निर्णय शिक्षा क्षेत्र में दीर्घकालिक सुधार की दिशा में बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।