1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 21 Aug 2025 07:05:23 PM IST
- फ़ोटो Google
Bihar Teacher Transfer: बिहार के शिक्षक लंबे समय से तबादले का इंतज़ार कर रहे हैं. शिक्षा विभाग ने बड़ी संख्या में शिक्षकों का ट्रांसफर किया भी है. विभाग ने एक व्यवस्था दी है..म्यूचुअल ट्रांंसफऱ का. शिक्षा विभाग ने बताया है कि आज 9 हजार से अधिक शिक्षकों का म्यूचुअल ट्रांसफऱ किया गया है.
शिक्षा विभाग की तरफ से बताया गया है कि शिक्षकों द्वारा ट्रांसफर को लेकर दिए गए म्यूचुअल आवेदन पर कार्रवाई की जा रही है. आज गुरूवार को 9017 म्यूचुअल आवेदनों को स्वीकार किया गया है. इस तरह से कुल 31155 शिक्षकों का म्यूचुअल ट्रांसफर किया गया है.
बता दें, शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के स्थानांतरण को लेकर हर ज़िले में डीएम (जिलाधिकारी) की अध्यक्षता में आठ सदस्यीय समिति बनाई है. यह समिति ही तय करेगी कि किस शिक्षक का तबादला किस विद्यालय में होगा. शिक्षकों को पुनः आवेदन करने का अवसर मिलेगा. अंतरजिला ट्रांसफर चाहने वाले शिक्षकों को तीन जिलों का विकल्प देना होगा, जिनमें से किसी एक जिले में उनका तबादला सुनिश्चित किया जाएगा. इस व्यवस्था से सरकार का उद्देश्य प्रक्रिया को ट्रांसपेरेंट बनाना है. फिलहाल बिहार में एक लाख से ज्यादा शिक्षक तबादले की राह देख रहे हैं. इनमें बड़ी संख्या उन शिक्षकों की है, जो पारिवारिक या पेशागत कारणों से अपने वर्तमान जिले से बाहर जाना चाहते हैं.