1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 01 Mar 2025 09:05:48 PM IST
डीएसपी का तबादला - फ़ोटो GOOGLE
BIHAR TRANSFER POSTING: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले 2 आईएएस अधिकारी के बाद अब 4 डीएसपी का तबादला किया गया है। आज शनिवार 1 मार्च को 4 डीएसपी बदले गये हैं। गृह विभाग ने तबादले की अधिसूचना जारी की है।
जारी अधिसूचना के अनुसार बि.वि.स.पु-10 पटना के पुलिस उपाधीक्षक मो. आदिल बेलाल बनाये गये हैं वो पदस्थापन की प्रतिक्षा में थे। वही बि.वि.स.पु-5 पटना के पुलिस उपाधीक्षक राकेश रंजन बने हैं ये भी पदस्थापन की प्रतिक्षा में थे। वही कामाख्या नारायण सिंह को विधि-व्यवस्था शाखा, पुलिस मुख्यालय पटना का पुलिस उपाधीक्षक बनाया गया है। जबकि विशेष सुरक्षा दल के पुलिस उपाधीक्षक मनोरंज भारती को बि.वि.स.पु.-14 पटना का पुलिस उपाधीक्षक बनाया गया है। गृह विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी की है।

