1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 25 Jun 2025 07:02:45 PM IST
चुनाव आयोग का बिहार दौरा - फ़ोटो GOOGLE
PATNA:बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग पूरी तरह एक्टिव मोड में आ गया है। कल गुरुवार को चुनाव आयोग की 9 सदस्यीय टीम पटना पहुंच रही है। पटना पहुंचने के बाद निर्वाचन आयोग की टीम अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। वही कई जिलों का भी दौरा करेगी। जहां अधिकारियों के साथ मीटिंग कर सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ चुनाव की तैयारी और पूरी प्रक्रिया पर चर्चा होगी। चुनाव आयोग की टीम में कई टेक्निकल अधिकारी भी शामिल रहेंगे।
इससे पूर्व 19 जून गुरुवार को विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पुराना सचिवालय स्थित सभा कक्ष में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा की अध्यक्षता में मगध प्रमंडल की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक हुई थी। जिसमें डीजीपी विनय कुमार, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार चौधरी,प्रमंडलीय आयुक्त,डीएम-एसपी सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की टीम के बिहार दौरे को लेकर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने वरीय अधिकारियों को सभी आवश्यक तैयारियां मिशन मोड में शुरू करने का निर्देश दिया था। तब अरवल,नवादा,औरंगाबाद,जहानाबाद और गया के डीएम-एसपी ने अपने-अपने जिलों में की जा रही चुनाव की तैयारियों का ब्योरा दिया था। मुख्य सचिव ने सभी डीएम को चुनाव की तैयारियों को तेज करने का निर्देश दिया था।
उन्होंने कहा था कि जहां भी रिटर्निंग ऑफिसर, असिस्टेंट रिटर्निंग अफसर के पद रिक्त हैं, उन्हें जल्द भरा जाए। सभी चेक पोस्ट पर वाहनों की जांच लगातात की जाए। अंतर्राज्यीय सीमाओं पर विशेष चौकसी रखी जाए। वही मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने कहा था कि प्रत्येक 1200 मतदाताओं पर एक बूथ निर्धारित किया जाएगा। उन्होंने निर्वाचन विभाग के कर्मचारियों को चुनाव के सॉफ्टवेयर में डाटा एंट्री का काम को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया था। अब कल गुरुवार को चुनाव आयोग की 9 सदस्यीय टीम पटना पहुंच रही है। जो पटना सहित विभिन्न जिलों का दौरा करेगी और चुनाव की तैयारियों का जायजा लेगी।
पटना से प्रेम कुमार की रिपोर्ट