Bihar Weather: बिहार के कई जिलों में आज भी जारी रहेगा बारिश का प्रकोप, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

Bihar Weather: बिहार में मोंथा तूफान की वजह से 31 अक्टूबर को भी कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट। पटना सहित कई शहरों का तापमान गिरेगा, हवाएं 40 किमी/घंटे तक की गति से चलेंगी..

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 31 Oct 2025 07:30:49 AM IST

Bihar Weather

प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google

Bihar Weather: बिहार पर चक्रवाती तूफान मोंथा का साया अभी भी छाया हुआ है। गुरुवार को पटना सहित 17 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश ने सर्दी का एहसास कराया ही और अब शुक्रवार 31 अक्टूबर के लिए मौसम विभाग ने पांच जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट जारी कर दिया है। अररिया, किशनगंज, मुंगेर, बांका और सुपौल में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। इसके अलावा खगड़िया, भागलपुर, जमुई, दरभंगा और मधुबनी में भी कुछ जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी है। यह अलर्ट तूफान के अवशेषों से उत्तर की ओर बढ़ती नमी की वजह से है जो राज्य के उत्तरी और पूर्वी हिस्सों को सबसे ज्यादा प्रभावित कर रही है।


गुरुवार को पटना का अधिकतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ और बादलों की वजह से रुक-रुककर बूंदाबांदी ने ठंडक बढ़ा दी। गया के इमामगंज में सबसे ज्यादा 74.2 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि नवादा के मेसकौर में 50.6 मिमी और बांका के कटोरिया में 47.4 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई। अन्य इलाकों जैसे जमुई, पूर्वी चंपारण, डोभी, अकबरपुर और हिसुआ में भी 14 से 33 मिमी तक बारिश हुई। न्यूनतम तापमान पटना में 22.5 डिग्री, गया में 22.6 डिग्री, भागलपुर में 23.8 डिग्री और मुजफ्फरपुर में 23.0 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान में 4 से 6 डिग्री की गिरावट आएगी, जिससे लोगों को और ठंड झेलनी होगी।


मोंथा तूफान आंध्र प्रदेश के तट पर लैंडफॉल कर कमजोर पड़ चुका है, मगर बिहार तक इसकी नमी अब भी पहुंच रही है। इसके असर से राज्य के ज्यादातर हिस्सों में बादल छाए रहेंगे और हल्की-मध्यम बारिश जारी रहेगी। विशेषज्ञों के मुताबिक, 3 नवंबर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा जो ठंड को और बढ़ावा देगा। हालांकि, 1 नवंबर के बाद मौसम में थोड़े सुधार के आसार हैं, इस दिन से बारिश कम होकर धूप निकलने लगेगी।