बाढ़ पीड़ितों के लिए भोजपुर के बड़हरा में भोजन वितरण और सामुदायिक किचन का पांचवां दिन Bihar News: बिहार के इन 46 प्रखंडों में खुलेंगे नए प्रदूषण जांच केंद्र, बिहार सरकार दे रही इतनी सब्सिडी Bihar News: बिहार के इन 46 प्रखंडों में खुलेंगे नए प्रदूषण जांच केंद्र, बिहार सरकार दे रही इतनी सब्सिडी Bihar Police News: बिहार के इस जिले के 24 थानों में नये थानाध्यक्षों की तैनाती, SSP के आदेश पर बड़ा फेरबदल Bihar Police News: बिहार के इस जिले के 24 थानों में नये थानाध्यक्षों की तैनाती, SSP के आदेश पर बड़ा फेरबदल Vaishali-Encounter: मारा गया कुख्यात अपराधी, पुलिस के साथ मुठभेड़ में हुआ ढेर--एसटीएफ का एक जवान घायल Bihar Crime News: बिहार में भूमि विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, डायल 112 के जवानों ने भागकर बचाई जान; 18 लोगों पर केस दर्ज बिहार में जीविका योजना से बदली महिलाओं की जिंदगी, 57 हजार करोड़ का मिला ऋण Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार का विकास शहरों तक ही सीमित’ चचरी पुल के उद्घाटन के मौके पर बोले मुकेश सहनी Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार का विकास शहरों तक ही सीमित’ चचरी पुल के उद्घाटन के मौके पर बोले मुकेश सहनी
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 22 Apr 2025 03:42:43 PM IST
भीषण गर्मी का कहर - फ़ोटो GOOGLE
Bihar Weather Alert: बिहार में मौसम ने एक बार फिर सख्त तेवर अख्तियार कर लिया है। राज्य के अधिकांश हिस्सों में प्रचंड लू (Heat Wave) की चेतावनी जारी की गई है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले तीन दिनों के लिए 'हीट वेव अलर्ट' जारी करते हुए कहा है कि कई जिलों में तापमान 42 से 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।
वर्तमान सिनोपटिक परिस्थितियाँ एवं भारत मौसम विज्ञान विभाग के संख्यात्मक मॉडल के विश्लेषण के अनुसार 22 से 25 अप्रैल के दौरान राज्य के दक्षिण एवं पश्चिम मध्य भागों के अधिकांश स्थानों में लू / उष्ण लहर (हीट वेव)) तथा उष्ण रात्रि (Warm Night) होने की प्रबल संभावना है। इस दौरान अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है तथा न्यूनतम तापमान मे कोई विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है।
छोभमंडल के निचले स्तर पर नमी की मात्र अधिक होने तथा तापमान में वृद्धि के संयुक्त प्रभाव से महसूस होने वाली तापमान वास्तविक तापमान से अधिक होगी। बुजुर्ग, बच्चे एवं बीमार लोग गर्मी के शिकार हो सकते हैं। उन लोगों में गर्मी की बीमारी के लक्षणों की संभावना बढ़ जाती है जो या तो लंबे समय तक धूप में रहते हैं या काम करते है। तीव्र उष्ण लहर के जिलों में फसलों व सब्जियों पर ऊष्मागत तनाव होने की प्रबल संभावना है। उष्ण लहर का असर पालतू पशु पक्षियों व वन्य जीवों पर भी हो सकता है।
तापमान 44 डिग्री के पार, कई जिलों में बढ़ा खतरा
बिहार मौसम सेवा केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार, औरंगाबाद, अरवल, गया, कैमूर, रोहतास, बक्सर, भोजपुर और जहानाबाद जैसे जिलों में तापमान 42 से 44 डिग्री तक चढ़ सकता है। इन इलाकों में नमी (आर्द्रता) मात्र 10 से 20 प्रतिशत के बीच रहने की संभावना है, जिससे प्रचंड लू की स्थिति बनने के पूरे आसार हैं। इसके अलावा पटना, वैशाली, दरभंगा, बेगूसराय, खगड़िया, बांका, लखीसराय, मुंगेर, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, नालंदा, नवादा और शेखपुरा में भी तेज गर्मी और उमस से हालात बिगड़ सकते हैं।
गर्मी से बेहाल बिहार, रात में भी नहीं मिलेगी राहत
IMD पटना के अनुसार, सोमवार को डेहरी में तापमान 42.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जबकि गया और औरंगाबाद में पारा 41 डिग्री से अधिक दर्ज हुआ। सासाराम, बक्सर और भोजपुर जैसे इलाकों में भी तापमान 40 डिग्री पार कर चुका है।
बढ़ते तापमान के कारण सिर्फ दिन ही नहीं, बल्कि रातें भी गर्म और उमसभरी रहेंगी। मौसम विभाग का अनुमान है कि बुधवार और गुरुवार को राज्य भर में लू का प्रभाव और तेज होगा, जिससे लोगों को दिन के साथ-साथ रात में भी राहत नहीं मिल पाएगी।
कोसी-सीमांचल को थोड़ी राहत
हालांकि कोसी और सीमांचल क्षेत्र के कुछ जिलों जैसे पूर्णिया, कटिहार, सुपौल और अररिया तथा भागलपुर और मुंगेर में थोड़ी राहत की संभावना है, लेकिन बाकी जिलों में लू का असर बरकरार रहेगा। गुरुवार से पूरे राज्य में गर्मी चरम पर होगी।
मौसम विभाग की सलाह
मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि गर्मी के समय दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें। घर से निकलने पर सिर ढककर, हल्के और ढीले कपड़े पहनें तथा भरपूर मात्रा में पानी पीते रहें। बच्चों और बुजुर्गों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। भीषण गर्मी और हीट वेव से बचने के लिए गर्मी के जोखिम से बचे यथासंभव छायादार स्थान में रहे। निर्जलीकरण से बचें पर्याप्त मात्रा में पानी पियें। ओआरएस, घर के बने पेय जैसे लस्सी, चावल का पानी, नींबू पानी, छाछ आदि का प्रयोग करें जो शरीर को फिर से हाइड्रेट करने में मदद करते हैं। यदि आप बाहर काम करते हैं तो टोपी या छतरी का इस्तेमाल करें और अपने सिर, गर्दन, चेहरे और अंगों पर एक नम कपड़े का प्रयोग करें।