Bihar Crime News: बिहार में गर्भवती महिला की संदिग्ध मौत, ससुरालवालों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप

कैमूर के भगवानपुर थाना क्षेत्र में ढाई माह की गर्भवती महिला का शव फांसी के फंदे से लटका मिला। मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट और शिकायत के आधार पर जांच कर रही है।

1st Bihar Published by: Ranjan Kumar Updated Fri, 12 Dec 2025 12:45:04 PM IST

Bihar Crime News

प्रतिकात्मक - फ़ोटो Google

Bihar Crime News: कैमूर के भगवानपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव में ढाई माह की गर्भवती विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटकता मिला। घटना की जानकारी परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कागजी कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया। 


मृतका की पहचान रामगढ़ निवासी राकेश पांडे की 24 वर्षीय पत्नी अमृता कुमारी के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि अमृता और उसका पति दिल्ली में रहते थे और तीन दिन पूर्व ही दोनों अपने गांव लौटे थे। घटना के समय घर में मृतका का पति, सास और अन्य परिजन मौजूद थे। 


परिजनों के अनुसार, मृत महिला लगभग ढाई माह की गर्भवती थी। मृतका के बड़े पिता रामजी पांडे ने बताया कि उन्हें घटना का कारण स्पष्ट नहीं है और वे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस को सूचना दे दी गई थी और आगे की प्रक्रिया जारी है।


भगवानपुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि महिला की मौत फांसी लगाने से हुई है। मायके पक्ष के लोगों ने दहेज में सीकरी की मांग किए जाने का आरोप लगाया है, हालांकि थाने को अभी औपचारिक आवेदन नहीं मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई करेगी।