Bihar Weather: छठ पूजा के दौरान बिहार में तेज बारिश, चक्रवाती तूफान बढ़ाएगा लोगों की मुश्किलें

Bihar Weather: छठ पूजा में बिहार में चक्रवाती तूफान से बारिश का येलो अलर्ट। हल्की-भारी वर्षा के साथ आंधी भी संभव। पटना, गया, पूर्णिया जैसे कई जिलों में होगी बारिश..

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 26 Oct 2025 07:35:17 AM IST

Bihar Weather

प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google

Bihar Weather: बिहार में छठ पूजा की आस्था और उमंग के बीच इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट पटना ने चेतावनी दी है कि बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र 26 अक्टूबर तक गहरा अवदाब बन गया है और 27 अक्टूबर तक चक्रवाती तूफान में बदल सकता है।


यह तूफान 28 अक्टूबर की शाम या रात को आंध्र प्रदेश के काकीनाडा और मछलीपट्टनम के बीच तट से टकराएगा, जिसका असर बिहार में 28 अक्टूबर से दिखेगा। इस दौरान बादल छाए रहेंगे और 29 से 31 अक्टूबर तक हल्की से मध्यम बारिश की आशंका है। उत्तरी और उत्तर-पूर्वी जिलों में भारी वर्षा और 30-40 किमी/घंटा की तेज हवाओं के साथ वज्रपात का भी खतरा है।


रविवार (26 अक्टूबर) को पटना, गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया जैसे शहरों में सुबह घना कोहरा छाया रहेगा, जिससे दृश्यता 500 मीटर तक सिमट जाएगी। पटना में तापमान अधिकतम 33.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 25.1 डिग्री रहेगा, जबकि गया में 32.6 और 22.3 डिग्री, मुजफ्फरपुर में 32.0 और 24.6 डिग्री, भागलपुर में 33.3 और 22.9 डिग्री, और पूर्णिया में 34.2 और 22.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज होगा।


दोपहर में हल्की धूप राहत देगी। खरना के दिन आसमान साफ रहेगा, लेकिन 27 अक्टूबर से बादल घने होने शुरू होंगे। किशनगंज, अररिया, सुपौल, पूर्णिया जैसे उत्तर-पूर्वी जिलों में 29-31 अक्टूबर को भारी बारिश हो सकती है, जबकि पटना, गया, नालंदा, बेगूसराय, लखीसराय में हल्की फुहारें पड़ेंगी।


इधर आज पटना में AQI 280 के पास रहेगा, जबकि मुजफ्फरपुर, गया, पूर्णिया, भागलपुर में AQI 102-104 के बीच रहा। 2 नवंबर तक मौसम साफ होने की उम्मीद है, लेकिन तब तक सावधानी जरूरी है। सूर्य देव की पूजा में कोई कमी न आए, इसके लिए व्रती छठ घाटों पर जल्दी पहुंचें और सुरक्षा इंतजामों का पालन करें।