Bihar Weather: बिहार में बारिश का तांडव जारी, आज इन जिलों में रेड अलर्ट

Bihar Weather: बिहार में आज भी भारी वर्षा का अलर्ट। इन 10 जिलों के लोगों को बरतनी होगी विशेष सावधानी। खराब मौसम के कारण अब तक 10 मौतें..

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 05 Oct 2025 07:57:27 AM IST

Bihar Weather

प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google

Bihar Weather: बिहार इन दिनों मॉनसून के अंतिम लेकिन सबसे भयावह दौर से जूझ रहा है। उत्तर बिहार में मूसलाधार बारिश और वज्रपात ने हालात को बेकाबू कर दिया है। ऐसे में आज भारतीय मौसम विभाग ने 10 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है, जबकि पटना समेत 5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट सक्रिय है। पिछले तीन दिनों की लगातार वर्षा ने जनजीवन को ठप कर दिया है।


सड़कें तालाब बन गईं, थानों में पानी घुस आया और वज्रपात ने 10 लोगों की जान ले ली। बंगाल की खाड़ी के पश्चिम-मध्य में सक्रिय गहरा दबाव क्षेत्र उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है और दक्षिण ओडिशा-उत्तर आंध्र तटों से टकराने के साथ मध्य उत्तर प्रदेश के ऊपर चक्रवाती हवाएं इसे मजबूत बना रही हैं, जिससे दक्षिणी नमी वाली हवाएं बिहार तक पहुंच रही हैं।


उत्तर बिहार के मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, सहरसा, मधेपुरा, कटिहार, दरभंगा, समस्तीपुर में रेड अलर्ट है, यहां अगले 24 घंटों में 100 मिमी से ज्यादा वर्षा संभव है। पटना, वैशाली, रोहतास, गया, मुजफ्फरपुर में ऑरेंज अलर्ट है। IMD ने चेतावनी दी है कि खुले मैदानों, पेड़ों या खंभों से दूर रहें।


आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार वैशाली, रोहतास, मुजफ्फरपुर में आंधी से 3 मौतें, पश्चिम चंपारण में 2, भोजपुर, जहानाबाद, किशनगंज में 1-1 और अरवल में 2 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। जबकि सहरसा में आंधी से पेड़ गिरने से एक पार्षद की मौत हो गई। वहीं, कुल 13 लोग घायल हैं।