ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: बिजली टावर पर चढ़ा बुजुर्ग, हाईटेंशन तार पर लटकने के बाद खेत में गिरा, बाल-बाल बची जान Bihar News: बिहार में शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर प्रशासन सतर्क, शिवहर में SSB जवानों ने किया फ्लैग मार्च Bihar News: बिहार में शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर प्रशासन सतर्क, शिवहर में SSB जवानों ने किया फ्लैग मार्च Bihar Politics: चिराग पासवान ने जीजा अरुण भारती को सौंपी बिहार की कमान, दे दी यह बड़ी जिम्मेवारी Bihar Politics: चिराग पासवान ने जीजा अरुण भारती को सौंपी बिहार की कमान, दे दी यह बड़ी जिम्मेवारी Bihar Politics: छठ महापर्व को लेकर रेलवे का बड़ा फैसला, बिहार के लिए चलेंगी 12 हजार स्पेशल ट्रेनें; सम्राट चौधरी ने जताया आभार Bihar Politics: छठ महापर्व को लेकर रेलवे का बड़ा फैसला, बिहार के लिए चलेंगी 12 हजार स्पेशल ट्रेनें; सम्राट चौधरी ने जताया आभार Bihar Politics: महागठबंधन में मुकेश सहनी ने किया उपमुख्यमंत्री पद पर दावा, बोले- तेजस्वी सीएम, मैं डिप्टी सीएम बनूंगा Bihar Politics: महागठबंधन में मुकेश सहनी ने किया उपमुख्यमंत्री पद पर दावा, बोले- तेजस्वी सीएम, मैं डिप्टी सीएम बनूंगा बिहार सरकार ने दिवाली की छुट्टी की तारीख बदली, अब इस दिन रहेगा सरकारी अवकाश

Bihar Weather: बिहार के 26 जिलों में आज बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Bihar Weather: बिहार में नवरात्रि के दौरान मौसम लेने जा रहा करवट, आज 26 जिलों में येलो अलर्ट। पटना में हल्की बारिश और उमस, तापमान 35°C तक। दुर्गा पूजा तक रुक-रुककर होगी बरसात..

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 28 Sep 2025 07:40:46 AM IST

Bihar Weather

प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google

Bihar Weather: बिहार का मौसम इन दिनों लोगों के साथ खेल खेल रहा है। कभी चिलचिलाती धूप तो कभी हल्की फुहारें, ऐसे में अब नवरात्रि के छठे दिन राज्य के 26 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी भरी हवाओं के कारण दक्षिण और पूर्वी बिहार में हल्की से मध्यम बरसात हो सकती है।


पटना, गया, मुजफ्फरपुर, वैशाली जैसे जिलों में बादल छाए रहेंगे, जबकि पश्चिमी सीमावर्ती इलाकों और सीमांचल में तेज हवाओं के साथ बिजली चमकने की आशंका है। साथ ही 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाओं की भी चेतावनी जारी की गई है, जो कि यात्रियों और पंडाल आयोजकों के लिए सतर्कता की घंटी बजा रहा है।


राजधानी पटना में आज दिन भर उमस भरी गर्मी का राज कायम रहेगा। अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जबकि न्यूनतम 27 डिग्री के आसपास रहेगा। सुबह की धूप से लोग परेशान होंगे, लेकिन शाम ढलते ही हल्की फुहारें गिरींगी जो कुछ राहत देंगी। हवा की गति 2-3 किमी प्रति घंटे रहेगी, लेकिन आर्द्रता के स्तर के कारण गर्मी असहज लगेगी। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि यह उतार-चढ़ाव 1 अक्टूबर तक चलेगा, उसके बाद 2 अक्टूबर से मानसून फिर सक्रिय हो सकता है, जिससे भारी बारिश की संभावना बनेगी।


नवरात्रि और दुर्गा पूजा के उत्साह के बीच मौसम का यह मिजाज आयोजकों के लिए चुनौती बन सकता है। दक्षिण बिहार के जिलों में रुक-रुककर बरसात जारी रहेगी तो उत्तर के हिस्सों में बादल छंटने में वक्त लगेगा। विशेषज्ञों ने पंडाल समितियों को सलाह दी है कि वे रेनकोट और ड्रेनेज की व्यवस्था पहले से कर लें, ताकि अचानक बारिश से कार्यक्रम प्रभावित न हों। फिलहाल, अधिकतर जिलों में मौसम शुष्क ही रहेगा, लेकिन 26 प्रभावित जिलों में हल्की बूंदाबांदी संभव है। तापमान में 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी से उमस और तेज हो जाएगी।


किसानों की चिंता भी बढ़ रही है। सितंबर में 29% कम बारिश होने से खरीफ फसलें, खासकर धान, प्रभावित हो रही हैं। आने वाले दिनों में अगर पर्याप्त बरसात न हुई तो पैदावार पर असर पड़ेगा। हालांकि, हल्की बारिश से कुछ नमी मिल सकती है, लेकिन भारी वर्षा की जरूरत है। मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे अपडेटेड फोरकास्ट चेक करें और बिजली गिरने के दौरान सावधानी बरतें।