ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: स्ट्रेचर पर बोरी, पैदल चला मरीज; बिहार के सदर अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्था की शर्मनाक तस्वीर वायरल Bihar Crime News: बिहार में दिल दहला देने वाली वारदात, मां-बेटी की हत्या कर पेड़ से लटकाया; डबल मर्डर से इलाके में सनसनी Bihar News: इस दिन से शुरू होगा पितृपक्ष मेला, गया में तैयारियां जोरों पर; श्रद्धालुओं का लगेगा तांता ट्रंप का साथ मिलने पर आत्मविश्वास से लबरेज हुआ Asim Munir, अब भारत के सबसे अमीर इंसान पर पाकिस्तान की नजर; दे डाली सीधी धमकी.. Bihar News: मुजफ्फरपुर में किशोर की डूबने से मौत, शव की तलाश में जुटी SDRF की टीम Bihar News: बिहार के 18 नगर निगमों में बनेंगे नए जोन, लिस्ट में शामिल हैं ये जिले.. Bihar Weather: बिहार में बाढ़ के साथ-साथ बारिश का भी कहर, आज इन जिलों में होगी मूसलाधार वर्षा.. Patna Airport: कारतूस लेकर फ्लाइट पकड़ने की कोशिश, पटना एयरपोर्ट पर CISF ने दबोचा Reservation Policy: SC/ST आरक्षण में आर्थिक आधार शामिल करने की मांग, सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई Bihar TRE-4: 50 हजार शिक्षकों की बंपर बहाली रास्ता साफ, जानिये कब देना होगा आवेदन और कब तक होगी नियुक्ति

Bihar Weather: बिहार में बाढ़ के साथ-साथ बारिश का भी कहर, आज इन जिलों में होगी मूसलाधार वर्षा..

Bihar Weather: बिहार में मूसलाधार बारिश और बाढ़ ने मचाया कोहराम। आज 8 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, 19 में येलो अलर्ट जारी। गंगा समेत 10 नदियां खतरे के निशान से ऊपर, 7 जिले टापू बने। 11 लोगों की मौत, 10 लाख प्रभावित...

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 12 Aug 2025 07:49:45 AM IST

Bihar Weather

प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google

Bihar Weather: बिहार में मॉनसून की सक्रियता ने अब तक कई जगहों पर भारी तबाही मचाई है। भारी बारिश और बाढ़ ने पटना, भागलपुर, बेगूसराय समेत सात जिलों को टापू बना दिया है। गंगा, कोसी, बागमती, बूढ़ी गंडक, पुनपुन, घाघरा, सोन, कमला, अधवारा और कनकाई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं, जिससे 10 लाख से अधिक लोग प्रभावित हैं और 11 लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसे में भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 12 अगस्त के लिए उत्तर बिहार के आठ जिलों सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, सहरसा और मधुबनी में बहुत भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट और सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण समेत 11 अन्य जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। पटना सहित दक्षिण बिहार के 19 जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी है।


पिछले 24 घंटों में शिवहर में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई, जबकि कटिहार में 140 मिमी, नालंदा में 70 मिमी और पटना में 57 मिमी बारिश हुई। मॉनसून की द्रोणिका दरभंगा से होकर गुजर रही है और बंगाल की खाड़ी से नम हवाओं के कारण 14 अगस्त तक भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। सुपौल, अररिया, किशनगंज और पूर्णिया में अत्यधिक वर्षा की चेतावनी है, जबकि सीतामढ़ी, मधुबनी और कटिहार में आंधी-तूफान के साथ 30-40 किमी/घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। बिहार में इस मॉनसून सीजन में अब तक 25% कम बारिश (444.7 मिमी बनाम सामान्य 590.4 मिमी) दर्ज की गई है, लेकिन अगस्त में सक्रियता से खरीफ फसलों को राहत मिलने की उम्मीद है।


गंगा नदी पटना में दीघा घाट पर 51.62 मीटर और गांधी घाट पर 50.20 मीटर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। भागलपुर में सुल्तानगंज के पास गंगा का पानी एनएच-80 तक पहुंच गया, जिससे सड़क यातायात बंद है। नवगछिया में 15 करोड़ रुपये की लागत से बना रिंग बांध का 70% हिस्सा बह गया, जिससे गोपालपुर प्रखंड में बाढ़ की स्थिति और गंभीर हो गई है। बेगूसराय में बाढ़ के कारण 137 स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र 14 अगस्त तक बंद हैं। भागलपुर, बक्सर, मुंगेर, वैशाली, खगड़िया और बेगूसराय में बाढ़ का पानी घरों और खेतों में घुस गया है, जिससे फसलों को भारी नुकसान हुआ है। जबकि अब तक 11 लोगों की मौत (4 भागलपुर, 6 बेगूसराय, 1 वैशाली) हो चुकी है।


पटना में मंगलवार को सुबह से बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। दोपहर में 25-30 किमी/घंटा की हवाएं चल सकती हैं। अधिकतम तापमान 31°C और न्यूनतम 26°C रहने का अनुमान है। सोमवार को छपरा में 34.1°C के साथ सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया। उमस बनी रहेगी, लेकिन बारिश से हल्की राहत मिल सकती है।


आपदा प्रबंधन विभाग और NDRF की 14 टीमें राहत कार्यों में जुटी हैं, जिनमें दरभंगा, सुपौल, मोतिहारी और नालंदा में टीमें तैनात हैं। पटना में 35 नावें और भागलपुर में राहत शिविर, सामुदायिक रसोई और चिकित्सा शिविर सक्रिय हैं। बक्सर में गंगा के जलस्तर में मामूली कमी आई है, लेकिन पुनपुन नदी का स्तर बढ़ रहा है। प्रशासन ने नदी किनारे रहने वालों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है। आपात स्थिति के लिए पटना जिला नियंत्रण कक्ष (0612-2210118) उपलब्ध है।