1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 18 Aug 2025 10:49:31 PM IST
CCTV फुटेज वायरल - फ़ोटो SOCIAL MEDIA
PATNA: पटना जिले के बिहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत कन्हौली गांव में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। जो दिल को दहला देने वाली घटना है। प्रशासन लिखी तेज़ रफ्तार स्कॉर्पियो ने गली में खेल रहे एक 8 साल के मासूम बच्चे अंशु कुमार को कुचल डाला। इस दुर्घटना में बच्चे के दोनों पैर टूट गए। उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजन आरोपी पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सीसीटीवी में कैद हुई घटना की तस्वीर
हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि प्रशासन लिखा बोर्ड लगी स्कॉर्पियो (नंबर: BR01PM/8846) तेज़ रफ्तार से गली में घुसी और सीधे अंशु को कुचलते हुए निकल गई। प्रशासन लिखी गाड़ी को गांव का स्थानीय युवक चला रहा था। बच्चे के परिजनों का आरोप है कि जो व्यक्ति गाड़ी चला रहा था वो काफी नशे में था। नशे में ही उसने इस घटना को अंजाम दिया है। घायल बच्चे के पिता बिंदु राय ने बताया कि स्कॉर्पियो गांव के ही रंचो कुमार चला रहे थे, जो महेश महतो के पुत्र हैं। उनका दावा है कि चालक नशे में था और घटना के बाद जब ग्रामीणों ने विरोध किया तो उसने गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी।
प्रशासनिक अधिकारी की गाड़ी चलाता है आरोपी
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, आरोपी युवक पटना में किसी प्रशासनिक अधिकारी की गाड़ी चलाने का काम करता है, और गाड़ी पर 'प्रशासन' लिखा बोर्ड उसी वजह से लगा हुआ था।
थाने में केस दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
हादसे के दो दिन बाद, सोमवार शाम को अंशु के पिता ने बिहटा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। बिहटा के थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि, हमें इस घटना की शिकायत मिली है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। चाहे जो भी हो उसे बख्शा नहीं जाएगा। बच्चे को रौंदने वाला आरोपी जल्द ही सलाखों के पीछे होगा।