Bihar crime news : महिला पुलिसकर्मी का वीडियो बनाने पर बवाल, विरोध पर डायल-112 की जीप पर पथराव

पटना से सटे बिहटा में महिला पुलिसकर्मी का वीडियो बनाने को लेकर बवाल मच गया। विरोध करने पर असामाजिक तत्वों ने डायल-112 की पुलिस जीप पर पथराव किया, जिसमें वाहन क्षतिग्रस्त हुआ।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 21 Dec 2025 09:12:08 AM IST

Bihar crime news : महिला पुलिसकर्मी का वीडियो बनाने पर बवाल, विरोध पर डायल-112 की जीप पर पथराव

- फ़ोटो

Bihar crime news : बिहार की राजधानी पटना से सटे बिहटा थाना क्षेत्र में महिला पुलिसकर्मी का वीडियो बनाए जाने को लेकर बड़ा बवाल खड़ा हो गया। यह घटना बिहटा के पतसा गांव स्थित नीलकंठ मांझी टोले की है, जहां अल सुबह ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिसकर्मी के साथ असामाजिक तत्वों ने अभद्रता की और विरोध करने पर डायल-112 की पुलिस जीप पर पथराव कर दिया। इस घटना से इलाके में कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई, हालांकि राहत की बात यह रही कि इस दौरान किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पथराव में पुलिस वाहन को नुकसान जरूर पहुंचा है।


मिली जानकारी के अनुसार, डायल-112 की पुलिस टीम किसी सूचना के आधार पर मांझी टोले के पास पहुंची थी। इसी दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने मौके पर मौजूद महिला पुलिसकर्मी का मोबाइल फोन से वीडियो बनाना शुरू कर दिया। महिला पुलिसकर्मी ने जब इसका विरोध किया और वीडियो बनाने से मना किया, तो वहां मौजूद लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। महिला कर्मी के साथ मौजूद पुलिस अधिकारियों ने भी स्थिति को संभालने की कोशिश की, लेकिन इसी बीच असामाजिक तत्वों ने उग्र होकर पुलिस वाहन पर पथराव कर दिया।


पथराव की वजह से डायल-112 की जीप के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए। अचानक हुई इस घटना से मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी सतर्क हो गए और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त बल को सूचना दी गई। कुछ ही देर में स्थानीय थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पथराव में शामिल एक युवक को गिरफ्तार कर लिया।


गिरफ्तार युवक की पहचान सुधीर मांझी के रूप में हुई है, जो नीलकंठ मांझी टोले का ही रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है और अन्य आरोपियों की पहचान के लिए भी प्रयास तेज कर दिए गए हैं। घटना में शामिल अन्य असामाजिक तत्वों की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है।


इस पूरे मामले को लेकर बिहटा थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि डायल-112 की टीम सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची थी। उसी दौरान मांझी टोले के पास कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा महिला पुलिसकर्मी का वीडियो मोबाइल से बनाया जाने लगा। महिला कर्मी और साथ मौजूद पुलिस अधिकारियों ने इसका विरोध किया, लेकिन इसके बाद असामाजिक तत्वों ने पथराव शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है, ताकि दोबारा कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो। साथ ही स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील भी की गई है। पुलिस का कहना है कि सरकारी ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के साथ इस तरह की हरकत किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


इस घटना ने एक बार फिर महिला पुलिसकर्मियों की सुरक्षा और सम्मान से जुड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। ड्यूटी के दौरान महिला कर्मी का वीडियो बनाना और फिर विरोध करने पर पथराव जैसी घटना कानून-व्यवस्था के लिए गंभीर चुनौती मानी जा रही है। प्रशासन का कहना है कि इस मामले में कानून के तहत सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।