हायाघाट में बीजेपी विधायक रामचंद्र साहू के खिलाफ फूटा जनता का गुस्सा, ग्रामीणों ने गांव से बाहर जाने को कहा

दरभंगा के हायाघाट में भाजपा विधायक और प्रत्याशी रामचंद्र साहू को जनता के गुस्से का सामना करना पड़ा। अटहर चौक पर ग्रामीणों ने विकास कार्यों की कमी पर नारेबाजी की और उन्हें गांव से बाहर जाने को मजबूर किया।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 22 Oct 2025 05:59:24 PM IST

बिहार

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 - फ़ोटो सोशल मीडिया

DARBHANGA: हायाघाट विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी एवं स्थानीय विधायक रामचंद्र साहू को जनता के गुस्से का सामना करना पड़ गया। क्षेत्र के अटहर पंचायतों के अटहर चौक पर ग्रामीणों ने जमकर नारेबाज़ी की और उन्हें गांव से बाहर जाने को मजबूर कर दिया।


ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पिछले पांच साल में क्षेत्र में कोई विकास कार्य नहीं हुआ है। सड़क, नाला, बिजली, पानी और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं की हालत बद से बदतर है। लोगों का कहना है कि विधायक रहते हुए साहू ने क्षेत्र की समस्याओं पर कभी ध्यान नहीं दिया।


ग्रामीण का कहना है कि इनकी जीत सिर्फ बीजेपी के नाम पर होती है। जनता पार्टी को देखकर वोट दे देती है, लेकिन ये उसका फायदा उठाते हैं। वही विधायक ने अपना पक्ष रखने से इनकार कर दिया।