1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 15 Oct 2025 05:04:22 PM IST
अब जल्द आएगी तीसरी लिस्ट - फ़ोटो सोशल मीडिया
DELHI: बिहार विधानसभा चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर दिल्ली से आ रही है। बीजेपी ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट बुधवार को जारी किया है। दूसरी लिस्ट में 12 उम्मीदवारों का नाम शामिल है। जिसमें लोक गायिका मैथिली ठाकुर और आईपीएस आनंद मिश्रा को बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है।
टिकट बंटवारे के समय से ही मैथिली ठाकुर के नाम की चर्चा हो रही थी। कहा जा रहा था कि बीजेपी बिहार की बेटी और लोक गायिका मैथिली ठाकुर को टिकट देगी और आज वो बात आज सच साबित हो गयी। बीजेपी ने मैथिली ठाकुर को अलीनगर से टिकट दिया है। वही आईपीएस आनंद मिश्रा को बक्सर से टिकट दिया गया है। बता दें कि इससे पूर्व 14 अक्टूबर को बीजेपी ने 71 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की गयी थी। उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी होने के बाद मैथिली ठाकुर ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की थी और आज उन्हें बीजेपी ने टिकट दे दिया है।
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने मंगलवार 14 अक्टबर को 71 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की थी। बिहार के दोनों डिप्टी सीएम, 12 मंत्री, 48 विधायक, 9 महिलाएं और 12 नये चेहरे को बीजेपी ने टिकट दिया था। वही नंद किशोर यादव, अरुण सिन्हा सहित कईयों का टिकट काट दिया गया। उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी होने के बाद लोक गायिका मैथिली ठाकुर मंगलवार की शाम में ही भाजपा में शामिल हो गयी और आज उन्हें भी टिकट दे दिया गया। बीजेपी ने अभी तक 83 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। अब तीसरी लिस्ट का इंतजार है जिसमें 18 उम्मीदवारों का ऐलान बीजपी करेगी।
मंगलवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलायी। तब यह क्लीयर हो गया था कि अब मैथिली ठाकुर अलीनगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी। बता दें कि 25 वर्षीया मैथिली ठाकुर बिहार के मधुबनी की रहने वाली है। पिता रमेश ठाकुर से मैथिली ने संगीत सीखा। वो मां पूजा ठाकुर और दो भाई ऋषभ ठाकुर और अयाची के साथ दिल्ली में के नजफगढ़ में रहती हैं।
वही आनंद मिश्रा असम-मेघालय कैडर के आईपीएस अधिकारी रह चुके हैं। उनकी पहचान सख्त और ईमानदार पुलिस अफसर के रूप में थी। असम में उन्होंने कई बार नक्सल और ड्रग्स विरोधी अभियानों में बड़ी कार्रवाई की थी। वो मूल रूप से बिहार के रहने वाले है। पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा ने जन सुराज छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी। उनके साथ पूर्व मंत्री नागमणि और उनकी पत्नी सुचित्रा सिन्हा भी भाजपा में तब शामिल हुए थे। उस वक्त आनंद मिश्रा ने कहा था कि वे संगठन के सिपाही की तरह काम करेंगे। बीजेपी ने इन्हें बक्सर से उम्मीदवार बनाया है।
