1st Bihar Published by: Viveka Nand Updated Mon, 23 Jun 2025 06:09:17 PM IST
- फ़ोटो Google
Bihar News: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने लालू प्रसाद को 13वीं बार राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर जोरदार तंज कसते हुए कहा कि लालू प्रसाद को अपने होनहार नौंवी फेल बेटे पर भरोसा नहीं है। इसलिए बतौर पार्टी के राष्ट्रीय वे बार-बार खुद की ताजपोशी करवा रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के लिए यह शर्म की बात है कि एक तरफ वे बिहार के मुख्यमंत्री बनने का ख्याली पुलाव बना रहे हैं, दूसरी तरफ उनके पिता का भी उनपर भरोसा नहीं है।
प्रभाकर मिश्र ने आज यहां कहा कि जिस व्यक्ति पर उसके पिता और परिवार के लोगों का भरोसा न नहीं है, उसपर बिहार की जनता क्या भरोसा करेगी। उन्होंने कहा कि असल में तेजस्वी भरोसा करने लायक आदमी हैं भी नहीं। लालू प्रसाद ने उनकी शिक्षा के लिए काफी खर्च किये, लेकिन तेजस्वी नौंवी पास भी नहीं कर पाये। विधानसभा चुनाव से पहले वे बड़े-बड़े झूठे वादे कर रहे हैं, लेकिन बिहार की जनता को उनपर भरोसा नहीं है। श्री मिश्र ने कहा कि चर्चा यह भी है कि लालू परिवार में पार्टी के शीर्ष पद के लिए घमासान मचा है। परिवार में लालू के खिलाफ बगावती स्वर तेज हो गया है, इसलिए लालू को परिवार में किसी पर भरोसा नहीं है।
प्रभाकर मिश्र ने कहा कि लालू न तो बिहार के अच्छे मुख्यमंत्री बन पाये और न ही परिवार का अच्छा मुखिया। लालू को खुद पार्टी प्रमुख बन जाने से परिवार का घमासान थमने वाला नहीं है। राजद के सामने अस्तित्व का संकट है।