ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: बिजली टावर पर चढ़ा बुजुर्ग, हाईटेंशन तार पर लटकने के बाद खेत में गिरा, बाल-बाल बची जान Bihar News: बिहार में शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर प्रशासन सतर्क, शिवहर में SSB जवानों ने किया फ्लैग मार्च Bihar News: बिहार में शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर प्रशासन सतर्क, शिवहर में SSB जवानों ने किया फ्लैग मार्च Bihar Politics: चिराग पासवान ने जीजा अरुण भारती को सौंपी बिहार की कमान, दे दी यह बड़ी जिम्मेवारी Bihar Politics: चिराग पासवान ने जीजा अरुण भारती को सौंपी बिहार की कमान, दे दी यह बड़ी जिम्मेवारी Bihar Politics: छठ महापर्व को लेकर रेलवे का बड़ा फैसला, बिहार के लिए चलेंगी 12 हजार स्पेशल ट्रेनें; सम्राट चौधरी ने जताया आभार Bihar Politics: छठ महापर्व को लेकर रेलवे का बड़ा फैसला, बिहार के लिए चलेंगी 12 हजार स्पेशल ट्रेनें; सम्राट चौधरी ने जताया आभार Bihar Politics: महागठबंधन में मुकेश सहनी ने किया उपमुख्यमंत्री पद पर दावा, बोले- तेजस्वी सीएम, मैं डिप्टी सीएम बनूंगा Bihar Politics: महागठबंधन में मुकेश सहनी ने किया उपमुख्यमंत्री पद पर दावा, बोले- तेजस्वी सीएम, मैं डिप्टी सीएम बनूंगा बिहार सरकार ने दिवाली की छुट्टी की तारीख बदली, अब इस दिन रहेगा सरकारी अवकाश

BPSC Candidates Protest: पटना में आज BPSC अभ्यर्थियों का बड़ा आंदोलन, प्रोटेस्ट से पहले छात्र नेता दिलीप कुमार दरभंगा से गिरफ्तार

BPSC Candidates Protest: आंदोलन की तैयारी के बीच बड़ा घटनाक्रम तब सामने आया जब इस आंदोलन का नेतृत्व करने वाले छात्र नेता दिलीप कुमार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। जानकारी के मुताबिक, दिलीप कुमार को दरभंगा के लहेरियासराय से गुरुवार देर रात गिरफ्तार।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 04 Oct 2025 08:20:26 AM IST

BPSC Candidates Protest

बीपीएससी TRE 4 भर्ती को लेकर पटना में आंदोलन - फ़ोटो GOOGLE

BPSC Candidates Protest: पटना में शनिवार को बीपीएससी अभ्यर्थियों का बड़ा आंदोलन प्रस्तावित है। आंदोलन की शुरुआत सुबह 10:30 बजे पटना विश्वविद्यालय (PU) से मार्च के रूप में होनी थी। बता दें कि अभ्यर्थियों की मुख्य मांग है कि बीपीएससी (Bihar Public Service Commission) द्वारा TRE 4 भर्ती में एक लाख बीस हजार से अधिक पदों पर विज्ञापन जारी किया जाए और भर्ती प्रक्रिया को तेजी से पूरा किया जाए।


दरअसल, आंदोलन की तैयारी के बीच बड़ा घटनाक्रम तब सामने आया जब इस आंदोलन का नेतृत्व करने वाले छात्र नेता दिलीप कुमार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। जानकारी के मुताबिक, दिलीप कुमार को दरभंगा के लहेरियासराय से गुरुवार देर रात गिरफ्तार किया गया। प्रशासन का कहना है कि यह कार्रवाई कानून-व्यवस्था बनाए रखने और आंदोलन को हिंसक होने से रोकने के लिए की गई है।


अभ्यर्थियों का आरोप है कि सरकार और आयोग लगातार भर्ती प्रक्रिया में देरी कर रहे हैं, जिससे हजारों उम्मीदवारों का भविष्य अंधकार में फंसा हुआ है। उनका कहना है कि वर्षों से परीक्षा की तैयारी करने के बावजूद नियुक्ति की प्रक्रिया समय पर पूरी नहीं हो रही है। इससे बेरोजगार युवाओं में गहरा आक्रोश है।


दरअसल, बिहार में शिक्षक भर्ती (TRE) हमेशा से विवादों में रही है। कई बार विज्ञापन में बदलाव, रिक्तियों की संख्या घटने-बढ़ने और परीक्षा की तिथियों में देरी ने उम्मीदवारों की चिंता बढ़ा दी है। अभ्यर्थियों का कहना है कि अगर सरकार और आयोग ने जल्द ठोस कदम नहीं उठाए तो आंदोलन और भी बड़ा और उग्र रूप ले सकता है।


इस बीच, पटना जिला प्रशासन और पुलिस ने आंदोलन से निपटने के लिए सख्त सुरक्षा इंतज़ाम किए हैं। शहर में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है और संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी रखी जा रही है।


छात्र नेताओं का कहना है कि चाहे जितनी भी बाधाएं आएं, वे अपनी आवाज़ बुलंद करेंगे और आंदोलन को अंजाम तक पहुंचाएंगे। हिरासत में लिए गए दिलीप कुमार के समर्थक अब और आक्रोशित हो गए हैं और उनका कहना है कि वे पटना में हर हाल में मार्च निकालेंगे।