1st Bihar Published by: Viveka Nand Updated Fri, 16 May 2025 03:55:16 PM IST
- फ़ोटो SELF
Bihar News: बीपीएससी से चयनित उद्योग विभाग के नव नियुक्त अधिकारियों ने सूबे के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा से मुलाकात की. इस दौरान बिहार उद्योग सेवा के अधिकारियों से मिलकर मंत्री नीतीश मिश्रा ने उनका हौसला आफजाई किया.
बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने बताया कि आज बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा चयनित परियोजना प्रबंधकों (बिहार उद्योग सेवा) ने मुलाकात किया. इन ऊर्जावान और प्रतिबद्ध युवाओं को सेवा संपुष्टि (confirmation in service) की हार्दिक शुभकामनाएँ। उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि ये सभी आने वाले समय में बिहार के औद्योगिक विकास और निवेश विस्तार में एक मजबूत स्तंभ की भूमिका निभाएंगे.
उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने बिहार उद्योग सेवा के अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा किआप सबों की दक्षता, ऊर्जा और नवीन सोच से बिहार को नयी ऊँचाइयों पर पहुँचाने का मार्ग प्रशस्त होगा।