1st Bihar Published by: Viveka Nand Updated Mon, 23 Jun 2025 05:42:36 PM IST
- फ़ोटो Google
Dsp Suspend: पेपर लीक कांड के आरोपी डीएसपी को फिर से निलंबित कर दिया है. न्यायालय के आदेश पर गृह विभाग ने हाल ही में उन्हें निलंबनमुक्त किया था. आरोपी डीएसपी को निलंबित करने की अधिसूचना गृह विभाग की तरफ से जारी कर दी गई है.
बिहार के एक डीएसपी को आज फिर से निलंबित कर दिया गया है. कोर्ट के आदेश के बाद 21 मई 2025 को रंजीत कुमार रजक को निलंबन मुक्त किया गया था. गृह विभाग ने तत्कालीन पुलिस उपाधीक्षक बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-14 के डीएसपी रंजीत कुमार रजक को फिर से निलंबित करने का निर्णय लिया है.
आर्थिक अपराध इकाई ने बीपीएससी पेपर लीक कांड में मामले में 9 मई 2022 को केस दर्ज किया था. इसके बाद आरोपी डीएसपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. जेले जाने के बाद गृह विभाग ने 2 अगस्त 2022 को निलंबन का आदेश जारी किया था. रंजीत कुमार रजक के खिलाफ 20 मार्च 2023 के प्रभाव से विभागीय कार्यवाही संचालित की गई है.
न्यायालय ने 28 अप्रैल 2025 को आदेश पारित किया था. इस आलोक में पुलिस उपाधीक्षक रंजीत कुमार रजक को 21 मई 2025 को निलंबन मुक्त किया गया था. लेकिन गृह विभाग ने सामान्य प्रशासन विभाग के एक संकल्प का हवाला देकर दुबारा निलंबित कर दिया है. निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय पुलिस मुख्यालय होगा.