BPSC TRE 3: BPSC TRE 3 के अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री का किया घेराव, गाड़ी के आगे लेटकर खूब मचाया हंगामा

BPSC TRE 3: पटना में BPSC TRE 3 के अभ्यर्थियों ने सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार का घेराव किया। अभ्यर्थी मंत्री की गाड़ी के आगे लेट गए और जमकर नारेबाजी की।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Wed, 11 Jun 2025 01:22:09 PM IST

BPSC TRE 3:

शिक्षा मंत्री का घेराव - फ़ोटो reporter

BPSC TRE 3: पटना में आज बीपीएससी टीआरई तीन के अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री सुनील कुमार का घेराव कर दिया। शिक्षा मंत्री मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ राजकीय उर्दू पुस्तकालय के नए भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान अभ्यर्थी शिक्षा मंत्री की गाड़ी के आगे लेट गए और खूब हंगामा मचाया।


दरअसल, पटना में बीपीएससी टीआरई 3 के अभ्यर्थियों ने सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर शिक्षा मंत्री का घेराव कर दिया। शिक्षा मंत्री राजकीय उर्दू पुस्तकालय के नए भवन के उद्घाटन समारोह में पहुंचे थे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पहुंचे थे।


सीएम के कार्यक्रम से जाने के बाद जैसे ही शिक्षा मंत्री सुनील कुमार बाहर निकले, वहां पहले से मौजूद बीपीएससी टीआरई तीन के अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री सुनील कुमार का घेराव कर दिया। इस दौरान सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर शिक्षा मंत्री और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और मंत्री का रास्ता रोक दिया।


इस दौरान अभ्यर्थी शिक्षा मंत्री की गाड़ी के आगे लेट गए और नारेबाजी करने लगे। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह से शिक्षा मंत्री की गाड़ी को वहा से निकाला। इस दौरान मौके पर थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी मची रही।

रिपोर्ट- प्रेम राज, पटना