ब्रेकिंग न्यूज़

पप्पू यादव ने पीएम मोदी पर बोला हमला, कहा..घुसपैठियों की लिस्ट जारी करें प्रधानमंत्री बिहार विधानसभा चुनाव 2025: इस दिन जारी होगी जन सुराज पार्टी के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, प्रशांत किशोर करेंगे नाम की घोषणा बिहार विधानसभा चुनाव 2025: इस दिन जारी होगी जन सुराज पार्टी के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, प्रशांत किशोर करेंगे नाम की घोषणा Bihar Election 2025: बिहार चुनाव को लेकर एक्टिव मोड में अरवल जिला प्रशासन, डीएम-एसपी ने लिया तैयारियों का जायजा Bihar Politics: ‘महागठबंधन में सबकुछ तय, जल्द होगी सीटों की घोषणा’ सीट शेयरिंग पर मुकेश सहनी का बड़ा दावा Bihar Politics: ‘महागठबंधन में सबकुछ तय, जल्द होगी सीटों की घोषणा’ सीट शेयरिंग पर मुकेश सहनी का बड़ा दावा BIHAR NEWS : बस की छत पर सवार दो यात्री करंट से झुलसे, हालत गंभीर कैमूर में भीषण जाम से लोग परेशान: मोहनिया से टोल प्लाजा तक NH-19 पर घंटों फंसे वाहन चालक Bihar Crime News: बिहार में नाबालिग लड़के ने चाकू मारकर की लड़की की हत्या, एकतरफा प्यार में वारदात को दिया अंजाम Bihar Crime News: बिहार में नाबालिग लड़के ने चाकू मारकर की लड़की की हत्या, एकतरफा प्यार में वारदात को दिया अंजाम

BSEB 12th Result 2025: मुजफ्फरपुर के आभूषण कारीगर की बिटिया अनुष्का इंटर आर्ट्स में बनीं सेकंड टॉपर, गया की अर्चना मिश्रा ने लाया पांचवा रैंक

BSEB 12th Result 2025: इंटर आर्ट्स टॉपर मुजफ्फरपुर की अनुष्का और गया की अर्चना मिश्रा की सफलता से पूरा परिवार खुश है। घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। दोनों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही है। दोनों का सपना आईएएस बनने का है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 25 Mar 2025 05:32:10 PM IST

BIHAR

इंटर टॉपर्स - फ़ोटो GOOGLE

BSEB 12th Result 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है। शिक्षा मंत्री सुनील सिंह, अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ और बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने संयुक्त रूप से रिजल्ट की घोषणा की। इस साल 12.80 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी जिसमें से 11 लाख 7 हजार 330 छात्र उत्तीर्ण हुए। इस बार पासिंग परसेंटेज 86.5% रहा, जो पिछले साल के 87.21% से कम है। बिहार बोर्ड ने इसके साथ ही बोर्ड ने टॉपरों की लिस्ट जारी कर दी है। बिहार आर्ट्स संकाय में मुजफ्फरपुर की अनुष्का सेकंड टॉपर बनीं है। पूरे राज्य में अनुष्का  ने 471 अंकों के साथ आर्ट्स स्ट्रीम में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। 


मुज़फ्फरपुर के राजनारायण सिंह इंटर कॉलेज की इंटर की छात्रा अनुष्का के पिता गहना और जेवर के कारीगर (आभूषण कारीगर) हैं। लकड़ीढाई मोहल्ले में किराए के मकान में रहते हैं। तीन बच्चों को किसी तरह पढ़ा रहे हैं। बचपन से ही अनुष्का पढ़ाई में काफी मेधावी है। उसने मैट्रिक में 91% अंक हासिल किया था। अनुष्का ने बताया कि वो आठ घंटे पढ़ाई करती थी और जब परीक्षा नजदीक आया तो 12 घंटे तक पढी। पढ़ाई के दौरान उनकी मम्मी लगातार साथ बैठी रहती थी। 


अनुष्का के पिता अमित कुमार और मां रेखा देवी बिटिया की सफलता से बेहद खुश हैं। उनका कहना है कि मेरी बिटिया बेटों से कम नहीं है। वह जो बनना चाहेगी हम उसे बनने देंगे। अनुष्का की सफलता से पूरा परिवार खुश है और उज्जवल भविष्य की कामना कर रहे हैं। 


वही गया जिले के अशोक विहार कॉलोनी निवासी अर्चना मिश्रा ने आर्ट्स संकाय में पांचवा रैंक लाकर जिले का नाम रोशन किया है। गया जिला स्कूल की छात्रा अर्चना ने कला संकाय में 468 अंक और 93.6 प्रतिशत हासिल किया है। मंगलवार को इंटर का रिजल्ट आने के बाद छात्र-छात्राओं और उनके परिजनों में काफी उत्साह देखने को मिला। राज्य के शिक्षा मंत्री ने आज दोपहर दो बजे इंटर का रिजल्ट जारी किया। 


परिणाम आने के बाद सफल छात्र- छात्राओं और उनके परिजनों को बधाई देने के लिए लोग घर पर पहुंचने लगे। उनके रिश्तेदारों और पड़ोंसियों का तांता लग गया। लोगों ने इस सफलता को लेकर बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की। अर्चना की पिता दीनानाथ मिश्रा प्राइवेट नौकरी करते हैं और मां कंचन मिश्रा गृहणी हैं। अर्चना दो बहन और एक भाई हैं। 


उसकी बड़ी बहन अपराजिता मिश्रा प्राइवेट इंश्योरेंस कंपनी में जॉब करती है। वही, भाई प्रशांत मिश्रा भी कला संकाय से ही एमए कर रहा है। अर्चना ने बताया कि आगे वो यूपीएससी की तैयारी करेगी। उसने इसी प्रोफेशन को अपना लक्ष्य बनाया है। अर्चना ने हराचन्द्र हाई स्कूल से मैट्रिक किया। वह शुरुआत से ही पढ़ने में तेज रही हैं। पढ़ाई के प्रति गंभीर अर्चना मैट्रिक में भी स्कूल टॉपर रही। मैट्रिक में उसे 445 अंक प्राप्त हुए थे। बेटी की इस सफलता से माता-पिता और पूरा परिवार काफी खुश हैं और बिटिया की उज्जवल भविष्य की कामना कर रहे हैं।