Bihar News: छठ पर्व के दौरान यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए रेलवे ने उठाया बड़ा कदम, जाने लें पूरी डिटेल

Bihar News: लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर रेलवे प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। दानापुर रेल मंडल के निर्देश पर किऊल जंक्शन सहित लखीसराय स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा और सुगम आवागमन सुनिश्चित करने के लिए विशेष तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 23 Oct 2025 08:55:36 AM IST

Bihar News

बिहार न्यूज - फ़ोटो Google

Bihar News: लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर रेलवे प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। दानापुर रेल मंडल के निर्देश पर किऊल जंक्शन सहित लखीसराय स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा और सुगम आवागमन सुनिश्चित करने के लिए विशेष तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। छठ पर्व के दौरान गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा हर संभव एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। प्लेटफॉर्म पर बैठने की पर्याप्त व्यवस्था, पीने के पानी के स्टॉल, तंबू (टेंट) और सूचना काउंटर लगाए गए हैं।


रेलवे ने यह भी सुनिश्चित किया है कि स्टेशन पर मौजूद हेल्प डेस्क लगातार सक्रिय रहें, ताकि यात्रियों को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत सहायता मिल सके। सुरक्षा को लेकर रेलवे प्रशासन ने विशेष कदम उठाए हैं, जिसमें आरपीएफ और जीआरपी की अतिरिक्त तैनाती शामिल है।


संदिग्ध व्यक्तियों पर पैनी नजर: अधिकारियों को स्टेशन और प्लेटफॉर्म पर गश्त बढ़ाने, भीड़ नियंत्रण और संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा, स्टेशन पर लगे लाउडस्पीकर सिस्टम के माध्यम से यात्रियों को लगातार सावधानी और शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है।


आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार ने बताया कि छठ पर्व के दौरान देश और विदेश में काम कर रहे लोग अपने घर लौटते हैं, जिससे ट्रेनों और स्टेशनों पर भारी भीड़ रहती है। उन्होंने कहा कि रेलवे प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह चाक-चौबंद कर दिया है। इसके तहत भीड़ नियंत्रण के लिए अतिरिक्त टिकट चेकिंग, प्लेटफॉर्म पर सीसीटीवी निगरानी, और मेडिकल सुविधा की व्यवस्था भी की गई है।


रेलवे ने यह सुनिश्चित किया है कि छठ पर्व समाप्त होने के बाद भी अगले पांच दिनों तक विशेष सुरक्षा और सुविधा व्यवस्था जारी रहे, ताकि लौटते हुए यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। इसके साथ ही यात्रियों को स्टेशन पर सुरक्षा निर्देशों का पालन करने, भीड़ वाले स्थानों पर धैर्य बनाए रखने और अपनी कीमती वस्तुओं का ध्यान रखने की सलाह दी गई है।