1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Wed, 22 Oct 2025 07:17:05 PM IST
प्रतिकात्मक - फ़ोटो Google
Chhath Puja 2025: दिवाली के खत्म होने के साथ ही बिहार में छठ पूजा की तैयारियों तेज हो गई है। पटना में जिला प्रशासन ने छठ पर्व को शांतिपूर्व ढंग से संपन्न कराने के लिए कमर कस लिया है। जिला प्रशासन की तरफ से पटना के खतरनाक और वैसे छठ घाटों की सूची जारी की गई है, जहां छठ व्रत नहीं किया जा सकता है।
दरअसल, पटना जिला प्रशासन ने छठ महापर्व को लेकर गंगा नदी के घाटों एवं जल-स्तर की वर्तमान स्थिति के अनुसार पटना शहरी क्षेत्र के खतरनाक तथा अनुपयुक्त घाटों की सूची जारी की है। जिला प्रशासन की तरफ से पटना के कंटाही घाट, राजापुर पुल घाट, पहलवान घाट, बाँस घाट, बुद्धा घाट एवं नया पंचमुखी चौराहा घाट को खतरनाक घोषित किया है। इन घाटों पर छठ पूजा करने पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी।
कलेक्टोरेट घाट एवं महेंद्रू घाट के एप्रोच रोड में वर्तमान समय में पानी है। जिला प्रशासन द्वारा रास्ता बनाने का कार्य किया जा रहा है। एलसीटी घाट पर नदी के कटाव, पानी की गहराई, घाटों की भौगोलिक स्थिति इत्यादि बिंदुओं पर आकलन किया जा रहा है। इसके सुरक्षित या ख़तरनाक होने के बारे में 1-2 दिन में निर्णय लिया जाएगा। वैकल्पिक व्यवस्था के तहत एलसीटी घाट पर तालाब का निर्माण किया जा रहा है।
इसके अलावा जिला प्रशासन ने टीएन बनर्जी घाट, मिश्री घाट, जजेज घाट, अदालत घाट एवं गुलबी घाट को छठ पूजा के लिए अनुपयुक्त बताया है। यह वैसे घाट हैं जहां जल-स्तर काफ़ी कम होने तथा दलदल होने के कारण छठ अर्घ्य के लिए उपयोगी नहीं है। बता दें कि आगामी 25 अक्टूबर से छठ महापर्व का चार दिवसीय अनुष्ठान शुरू होने जा रहा है, जिसको लेकर पटना के घाटों पर जिला प्रशासन की तरफ से तमाम तरह की व्यवस्थाएं की जा रही हैं।