1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 01 Jun 2025 08:32:29 PM IST
बड़ी जिम्मेदारी निभायेंगे चिराग - फ़ोटो google
PATNA: मुख्यमंत्री पद का दावेदार बनने के लिए बेकरार चिराग पासवान ने बीजेपी को फिर आंखें दिखाना शुरू कर दिया है. वैसे तो चिराग पासवान खुद ये कह रहे हैं कि बिहार में मुख्यमंत्री पद के लिए कोई वेकैंसी नहीं है और नीतीश कुमार ही सीएम रहेंगे. लेकिन उनके जीजा और सांसद अरूण भारती ने आज अलग राग अलापा. अरूण भारती ने कहा कि चिराग पासवान को कुछ लोग एक दायरे में बांध कर रखना चाहते हैं. ऐसा संभव नहीं है.
चिराग पासवान को कौन खास दायरे में बांध कर रखना चाहता है इसका खुलासा अरूण भारती ने नहीं किया लेकिन इशारों में बहुत कुछ कह डाला. अरूण भारती बीजेपी की ओर निशाना साध रहे हैं. अरूण भारती ने फिर दुहराया कि उनकी पार्टी चिराग पासवान को विधानसभा चुनाव लड़वायेगी वह भी रिजर्व नहीं बल्कि जेनरल सीट से.
क्या कहा चिराग के जीजा ने?
चिराग पासवान के सांसद जीजा अरूण भारती ने कहा कि चिराग पासवान ने हर मंच से ये कहा है कि बिहार उनकी राजनीति का केंद्र है. केंद्रीय मंत्रिमंडल में रहते हुए भी चिराग पासवान ने बिहारियों के हर सपने को साकार कराया है. बिहार के हर गली-मुहल्ले और गांव में चिराग पासवान के लिए सबसे ज्यादा आकर्षण है.
बड़ी जिम्मेदारी निभायेंगे चिराग
अरूण भारती ने कहा कि बिहार का हर व्यक्ति ये चाहता है कि चिराग पासवान बिहार आकर बड़ी जिम्मेवारी निभायें. लोक जनशक्ति पार्टी(रामविलास) के कार्यकर्ताओं की जहां भी बैठक या सम्मेलन हो रहा है वहां कार्यकर्ता ये प्रस्ताव पास कर रहे हैं कि चिराग पासवान बिहार आकर बड़ी जिम्मेवारी निभायें. कार्यकर्ता चाहते हैं कि चिराग पासवान बिहार का नेतृत्व करें.
राजनीतिक ताकतें साजिश कर रही हैं
अरूण भारती ने कहा कि चिराग पासवान को बिहार का हर तबका, हर समाज औऱ हर जाति के लोग स्वीकार करने को तैयार हैं. लेकिन कुछ राजनीतिक ताकतें चाहती हैं कि चिराग पासवान को एक दायरे में बांध कर ही रखा जाये. ये हम लोगों को स्वीकार नहीं है.
जेनरल सीट से लड़ेंगे चिराग
अरूण भारती ने कहा कि चिराग पासवान की स्वीकार्यता हर तबके, हर जाति और हर समाज में है इसलिए पार्टी के कार्यकर्ता चाहते हैं कि अगले विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान दलितों के लिए रिजर्व सीट के बजाये जेनरल सीट से चुनाव लड़ना चाहिये.
वैसे अरूण भारती से जब ये पूछा गया कि क्या चिराग पासवान का विधानसभा चुनाव लड़ना तय है. तो उनका जवाब था कि फिलहाल कुछ तय नहीं है लेकिन पार्टी की अगली बैठक में इस पर फैसला लिया जायेगा. हमलोग चाहते हैं कि वे एक जेनरल सीट से चुनाव लड़े तो बेहतर रहेगा और आने वाले भविष्य में ये बात साकार होती दिख रही है. हमलोग सर्वे करा रहे हैं कि चिराग पासवान अगर चुनाव लड़ेंगे तो क्या फायदा होगा. जल्द ही इसका रिजल्ट आयेगा.