ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Politics: ‘एक वोट में भी व्यवस्था बदलने की ताकत’ निःशुल्क नाव सेवा के शुभारंभ पर बोले मुकेश सहनी Bihar Politics: ‘एक वोट में भी व्यवस्था बदलने की ताकत’ निःशुल्क नाव सेवा के शुभारंभ पर बोले मुकेश सहनी Patna News: देशभक्ति और नवाचार के रंग में रंगा ISM पटना, स्वतंत्रता दिवस पर फहराया गया तिरंगा Bihar News: वंदे भारत एक्सप्रेस अब बिहार से हावड़ा तक, 6 घंटे में पूरा होगा सफर Tourist Place In Bihar: बिहार को मिला अपना ‘लक्ष्मण झूला’, राज्य का पहला केबल सस्पेंशन ब्रिज तैयार Burdwan Bus Accident: पश्चिम बंगाल के बर्दवान में भीषण सड़क हादसा, बिहार के 10 तीर्थयात्रियों की मौत; दर्जनों घायल Bihar News: पोखर से बरामद हुआ शिक्षक का शव, विवाद के बाद से थे लापता ₹1 लाख करोड़ की रोजगार योजना आज से लागू, लाल किले से PM MODI का बड़ा ऐलान गांधी मैदान से CM नीतीश ने की कई बड़ी घोषणाएं...नौकरी के लिए परीक्षा देने वालों के लिए खुशखबरी, परदेश से घर आने वालों के लिए बड़ी घोषणा, और भी बहुत कुछ जानें... Asia Cup 2025: भारत के स्टार ओपनर को चयनकर्ताओं का झटका, बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद नहीं मिलेगी टीम में जगह

Pragati Yatra : आज मधेपुरा जाएंगे CM नीतीश, प्रगति यात्रा के तहत देंगे करोड़ों की सौगात

Pragati Yatra : सीएम नीतीश प्रगति यात्रा के तहत आज मधेपुरा जाएंगे। यहां सीएम नीतीश के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 30 Jan 2025 09:39:12 AM IST

Pragati Yatra

Pragati Yatra - फ़ोटो SOCIAL MEDIA

Pragati Yatra : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा पर हैं। इसके तहत आज सीएम मधेपुरा जाएंगे। सीएम नीतीश मधेपुरा को करोड़ों की सौगात देंगे। सीएम नीतीश के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बिहार के मधेपुरा जिले के रसलपुर धुरिया पंचायत के कलासन में गुरुवार 30 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के तहत कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसे लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 


आईटीआई कॉलेज परिसर में ही जीविका और अन्य विभागों के काउंटर स्थापित किए गए हैं, जिनका निरीक्षण दिनभर पटना से आए विभिन्न विभागों के निदेशकों और अधिकारियों ने किया। इसके अलावा, पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास मनरेगा खेल मैदान में भूमि सुधार, कृषि, उद्योग, श्रम संसाधन, आंगनवाड़ी, स्वास्थ्य, ग्रामीण कार्य, शिक्षा, दिव्यांग योजना और सामाजिक सुरक्षा सहित विभिन्न विभागों के काउंटरों का भी पटना और मधेपुरा के अधिकारियों की टीम ने निरीक्षण किया।


मुख्यमंत्री की यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पॉलिटेक्निक कॉलेज से मध्य विद्यालय धुरिया गोठ बस्ती और मकदमपुर चौक तक की सड़क को बैरिकेडिंग कर दिया गया है। 158 दंडाधिकारी और पुलिस अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे। 600 से अधिक पुलिसकर्मी विभिन्न स्थानों पर तैनात रहेंगे। ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी जाएगी। एसडीएम एसजेड हसन ने बताया कि 30 जनवरी को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक स्टेट हाईवे 58 और एनएच 106 पर भारी वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा।


सीएम नीतीश कुमार पहले आईटीआई कॉलेज पहुंचेंगे, जहां हेलीपैड बनाया गया है। इसके बाद वे पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास मनरेगा खेल मैदान में विभिन्न योजनाओं से जुड़े काउंटरों का निरीक्षण करेंगे। कार्यक्रम पूरा होने के बाद वे हेलीकॉप्टर से जिला मुख्यालय लौट जाएंगे, जबकि उनके सुरक्षा कर्मी सड़क मार्ग से मधेपुरा मुख्यालय जाएंगे।


इधर,सीएम के दौरे के दौरान सड़क पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए 60 से अधिक दंडाधिकारी और पुलिस अधिकारी तैनात किए गए हैं। चौसा-उदाकिशुनगंज स्टेट हाईवे 58 और एनएच 106 पर भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा को सफल बनाने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और कार्यक्रम स्थल को फूलों और स्वागत द्वारों से सजाया गया है।