पप्पू यादव ने पीएम मोदी पर बोला हमला, कहा..घुसपैठियों की लिस्ट जारी करें प्रधानमंत्री बिहार विधानसभा चुनाव 2025: इस दिन जारी होगी जन सुराज पार्टी के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, प्रशांत किशोर करेंगे नाम की घोषणा बिहार विधानसभा चुनाव 2025: इस दिन जारी होगी जन सुराज पार्टी के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, प्रशांत किशोर करेंगे नाम की घोषणा Bihar Election 2025: बिहार चुनाव को लेकर एक्टिव मोड में अरवल जिला प्रशासन, डीएम-एसपी ने लिया तैयारियों का जायजा Bihar Politics: ‘महागठबंधन में सबकुछ तय, जल्द होगी सीटों की घोषणा’ सीट शेयरिंग पर मुकेश सहनी का बड़ा दावा Bihar Politics: ‘महागठबंधन में सबकुछ तय, जल्द होगी सीटों की घोषणा’ सीट शेयरिंग पर मुकेश सहनी का बड़ा दावा BIHAR NEWS : बस की छत पर सवार दो यात्री करंट से झुलसे, हालत गंभीर कैमूर में भीषण जाम से लोग परेशान: मोहनिया से टोल प्लाजा तक NH-19 पर घंटों फंसे वाहन चालक Bihar Crime News: बिहार में नाबालिग लड़के ने चाकू मारकर की लड़की की हत्या, एकतरफा प्यार में वारदात को दिया अंजाम Bihar Crime News: बिहार में नाबालिग लड़के ने चाकू मारकर की लड़की की हत्या, एकतरफा प्यार में वारदात को दिया अंजाम
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 03 Jun 2025 07:14:36 AM IST
प्रशासन की लापरवाही पर नकेल - फ़ोटो Google
dclr suspension bihar: बिहार सरकार ने कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में मुजफ्फरपुर के पूर्वी डीसीएलआर संजय कुमार को निलंबित कर दिया है। इससे पहले पश्चिमी डीसीएलआर धीरेंद्र कुमार पर भी ऐसी ही कार्रवाई की गई थी। सामान्य प्रशासन विभाग ने सोमवार को मुजफ्फरपुर पूर्वी के डीसीएलआर संजय कुमार के साथ-साथ बेतिया सदर के डीसीएलआर सादिक अख्तर को भी निलंबित कर दिया।
आधिकारिक आदेश के अनुसार, इन अधिकारियों पर विभागीय कार्यों के निपटारे में लापरवाही, बार-बार उच्च अधिकारियों द्वारा निर्देश दिए जाने के बावजूद कार्यप्रणाली में सुधार न करने, दाखिल-खारिज और अपील मामलों को अनावश्यक रूप से लंबित रखने, साथ ही ऑफिसियल लॉगिन की बजाय व्यक्तिगत लॉगिन से सरकारी कार्य निपटाने जैसे गंभीर आरोप हैं। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने इनकी लापरवाही को देखते हुए अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा की थी, जिस पर समीक्षा के बाद निलंबन का फैसला लिया गया।
इस पूरी प्रक्रिया में पाया गया कि दोनों अधिकारियों का व्यवहार बिहार सरकारी सेवक आचार संहिता के नियमों के विरुद्ध है। निलंबन अवधि के दौरान इनका मुख्यालय तिरहुत प्रमंडल आयुक्त कार्यालय, मुजफ्फरपुर निर्धारित किया गया है।
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह ही पश्चिमी डीसीएलआर को निलंबित किया गया था और उनके स्थान पर नए अधिकारी ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। निलंबित अधिकारियों पर दाखिल-खारिज से संबंधित अपीलों को लंबे समय तक लंबित रखने, लगान निर्धारण में अनावश्यक देरी करने तथा निजी लॉगिन से कार्यालयीय काम करने जैसे आरोप थे।
जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने पहले ही दोनों अधिकारियों को चेतावनी देते हुए स्पष्टीकरण की मांग की थी, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिलने और लगातार शिकायतें बढ़ने के बाद अंततः सामान्य प्रशासन विभाग ने तीन दिनों के भीतर कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया।