ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: बिहार में भूमि विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, डायल 112 के जवानों ने भागकर बचाई जान; 18 लोगों पर केस दर्ज बिहार में जीविका योजना से बदली महिलाओं की जिंदगी, 57 हजार करोड़ का मिला ऋण Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार का विकास शहरों तक ही सीमित’ चचरी पुल के उद्घाटन के मौके पर बोले मुकेश सहनी Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार का विकास शहरों तक ही सीमित’ चचरी पुल के उद्घाटन के मौके पर बोले मुकेश सहनी Kishtwar Cloudburst: किश्तवाड़ में बादल फटने से अबतक 33 की मौत, 100 से अधिक लोग घायल; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Kishtwar Cloudburst: किश्तवाड़ में बादल फटने से अबतक 33 की मौत, 100 से अधिक लोग घायल; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Bihar News: दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्रियों का हंगामा, नाइट लैंडिंग नहीं होने से बढ़ी परेशानी Bihar News: दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्रियों का हंगामा, नाइट लैंडिंग नहीं होने से बढ़ी परेशानी अपने प्रिय मित्र सतीश कौशिक की याद में Anupam Kher ने शुरू किया यह नेक काम, अब विश्व भर में हो रही सराहना Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग को बताया BJP की B टीम, दो वोटर आईडी को लेकर खूब बरसे

dclr suspension bihar: सरकारी काम में ढिलाई, दो डीसीएलआर पर गिरी गाज,हुए सस्पेंड

dclr suspension bihar: बिहार सरकार ने मुजफ्फरपुर और बेतिया के दो डीसीएलआर अधिकारियों को लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 03 Jun 2025 07:14:36 AM IST

डीसीएलआर निलंबन, बिहार प्रशासनिक कार्रवाई, संजय कुमार डीसीएलआर, सादिक अख्तर डीसीएलआर, दाखिल खारिज मामले, कार्यालयी लापरवाही, राजस्व विभाग कार्रवाई, Bihar DCLR Suspension, Sanjay Kumar DCLR, Sadik Akht

प्रशासन की लापरवाही पर नकेल - फ़ोटो Google

dclr suspension bihar: बिहार सरकार ने कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में मुजफ्फरपुर के पूर्वी डीसीएलआर संजय कुमार को निलंबित कर दिया है। इससे पहले पश्चिमी डीसीएलआर धीरेंद्र कुमार पर भी ऐसी ही कार्रवाई की गई थी। सामान्य प्रशासन विभाग ने सोमवार को मुजफ्फरपुर पूर्वी के डीसीएलआर संजय कुमार के साथ-साथ बेतिया सदर के डीसीएलआर सादिक अख्तर को भी निलंबित कर दिया।


आधिकारिक आदेश के अनुसार, इन अधिकारियों पर विभागीय कार्यों के निपटारे में लापरवाही, बार-बार उच्च अधिकारियों द्वारा निर्देश दिए जाने के बावजूद कार्यप्रणाली में सुधार न करने, दाखिल-खारिज और अपील मामलों को अनावश्यक रूप से लंबित रखने, साथ ही ऑफिसियल लॉगिन की बजाय व्यक्तिगत लॉगिन से सरकारी कार्य निपटाने जैसे गंभीर आरोप हैं। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने इनकी लापरवाही को देखते हुए अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा की थी, जिस पर समीक्षा के बाद निलंबन का फैसला लिया गया।


इस पूरी प्रक्रिया में पाया गया कि दोनों अधिकारियों का व्यवहार बिहार सरकारी सेवक आचार संहिता के नियमों के विरुद्ध है। निलंबन अवधि के दौरान इनका मुख्यालय तिरहुत प्रमंडल आयुक्त कार्यालय, मुजफ्फरपुर निर्धारित किया गया है।


गौरतलब है कि पिछले सप्ताह ही पश्चिमी डीसीएलआर को निलंबित किया गया था और उनके स्थान पर नए अधिकारी ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। निलंबित अधिकारियों पर दाखिल-खारिज से संबंधित अपीलों को लंबे समय तक लंबित रखने, लगान निर्धारण में अनावश्यक देरी करने तथा निजी लॉगिन से कार्यालयीय काम करने जैसे आरोप थे।


जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने पहले ही दोनों अधिकारियों को चेतावनी देते हुए स्पष्टीकरण की मांग की थी, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिलने और लगातार शिकायतें बढ़ने के बाद अंततः सामान्य प्रशासन विभाग ने तीन दिनों के भीतर कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया।