Bihar Weather: 15 अगस्त को बिहार के इन जिलों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट बाढ़ पीड़ितों के लिए भोजपुर के बड़हरा में भोजन वितरण और सामुदायिक किचन का पांचवां दिन Bihar News: बिहार के इन 46 प्रखंडों में खुलेंगे नए प्रदूषण जांच केंद्र, बिहार सरकार दे रही इतनी सब्सिडी Bihar News: बिहार के इन 46 प्रखंडों में खुलेंगे नए प्रदूषण जांच केंद्र, बिहार सरकार दे रही इतनी सब्सिडी Bihar Police News: बिहार के इस जिले के 24 थानों में नये थानाध्यक्षों की तैनाती, SSP के आदेश पर बड़ा फेरबदल Bihar Police News: बिहार के इस जिले के 24 थानों में नये थानाध्यक्षों की तैनाती, SSP के आदेश पर बड़ा फेरबदल Vaishali-Encounter: मारा गया कुख्यात अपराधी, पुलिस के साथ मुठभेड़ में हुआ ढेर--एसटीएफ का एक जवान घायल Bihar Crime News: बिहार में भूमि विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, डायल 112 के जवानों ने भागकर बचाई जान; 18 लोगों पर केस दर्ज बिहार में जीविका योजना से बदली महिलाओं की जिंदगी, 57 हजार करोड़ का मिला ऋण Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार का विकास शहरों तक ही सीमित’ चचरी पुल के उद्घाटन के मौके पर बोले मुकेश सहनी
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 28 Feb 2025 08:32:23 AM IST
phulwarisharif - फ़ोटो phulwarisharif
पटना के नगर परिषद फुलवारीशरीफ का 2025-26 का वार्षिक बजट पारित हो गया है। इस बार बजट में कुल अनुमानित आय 132.35 करोड़ रुपये और अनुमानित व्यय 132.26 करोड़ रुपये तथा लाभ 8.95 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है। नगर परिषद ने इस बजट में स्वच्छता, सौंदर्यीकरण, खेलकूद, धार्मिक स्थलों के विकास और बुनियादी सुविधाओं को प्राथमिकता दी है। इससे फुलवारीशरीफ के नागरिकों को बेहतर शहरी सुविधाएं मिल सकेंगी।
नगर परिषद के अध्यक्ष मो. आफताब आलम ने बताया कि बजट में खेलकूद, धार्मिक स्थलों का सर्वेक्षण, छठ घाटों का निर्माण, प्रशासनिक भवन, टाउन हॉल, लाइब्रेरी, ओपन जिम और पर्यावरण संरक्षण जैसी योजनाओं को शामिल किया गया है। साथ ही शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए साफ-सफाई और कचरा प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
नगर परिषद का उद्देश्य फुटपाथ व्यवसायी व ठेला चलाने वाले गरीब लोगों को राहत पहुंचाना भी है। इसके लिए विशेष योजनाएं बनाई जाएंगी, ताकि इन छोटे व्यवसायियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें और वे बिना किसी परेशानी के अपना व्यवसाय जारी रख सकें। नगर परिषद के अधिशासी अधिकारी के अनुसार कुल बजट में से 4.35 करोड़ रुपये स्थापना व्यय पर खर्च किए जाएंगे। इसी तरह प्रशासनिक व्यय 2.68 करोड़ रुपये, रखरखाव व संचालन व्यय 24.62 करोड़ रुपये, कार्यक्रमों पर 15.72 करोड़ रुपये तथा कला, संस्कृति व खेल पर 25 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा शहर व पार्कों के सौंदर्यीकरण व साफ-सफाई के लिए भी विशेष प्रावधान किए गए हैं।
फुलवारीशरीफ नगर परिषद को अपनी आय के लिए कई स्रोतों से राजस्व मिलने की उम्मीद है, जिसमें होल्डिंग टैक्स से 1.86 करोड़ रुपये, विज्ञापन कर से 9.35 लाख रुपये, स्टांप ड्यूटी से 50.32 करोड़ रुपये, मोबाइल टावर किराया से 10.53 लाख रुपये, हाट-बाजार व बाजार शुल्क से 5.29 लाख रुपये, यूजर चार्ज व शुल्क से 1.47 करोड़ रुपये तथा सरकारी अनुदान से 74.89 करोड़ रुपये शामिल हैं।
बजट सत्र के दौरान विधायक गोपाल रविदास ने फुटपाथ व ठेला विक्रेताओं की समस्याओं को उठाया। उन्होंने कहा कि शहर में छोटे व्यापारियों को संगठित करने व उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए विशेष योजनाएं लागू की जानी चाहिए। नगर परिषद ने इस पर सहमति जताते हुए कहा कि इस दिशा में जल्द ही ठोस कदम उठाए जाएंगे। बजट में पारित योजनाओं का क्रियान्वयन समय पर हुआ तो फुलवारीशरीफ में नगर प्रशासन का आधारभूत ढांचा मजबूत होगा और लोगों को बेहतर नागरिक सुविधाएं मिलेंगी। इस बार का बजट शहर को स्मार्ट, स्वच्छ व व्यवस्थित बनाने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।