BIHAR NEWS : बिहार में इस दिन होगी दीपावली की सरकारी छुट्टी, नीतीश सरकार का बड़ा फैसला BIHAR ELECTION : सीट बंटवारे को लेकर NDA ने बुलाई बैठक, चिराग- मांझी और कुशवाहा के शामिल होने पर संशय; फिर कैसे बनेगी बात ? Reserve Bank of India: इस बैंक को RBI ने किया बंद, क्या आपका भी है अकाउंट तो जान लें पूरी खबर? Bihar Election 2025: प्रधान और तावड़े से नहीं माने चिराग, क्या शाह की कॉल से मानेंगे मोदी के हनुमान Bihar Sand Mining: तीन महीने की बंदी के बाद फिर खुलेगा बालू खनन का रास्ता, जानें कब से गूंजेगी मशीनों की आवाज! PAWAN SINGH : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बढ़ी पवन सिंह की सुरक्षा, मिली Y प्लस सुरक्षा, बीजेपी इस सीट से लड़ा सकती है चुनाव Bihar Election 2025: बिहार के अंदर इस मामले में भी तेजस्वी से आगे नीकली NDA, इस जगह भी महागठबंधन नहीं दे पा रहा टक्कर Special Vigilance Unit raid : SVU की बड़ी कार्रवाई विद्युत कार्यपालक अभियंता के ठिकानों पर छापेमारी, करोड़ों की संपत्ति की जांच Bihar Jobs 2025: बिहार में युवाओं के लिए बड़ा मौका, इन पोस्ट पर होगी बहाली; जानिए कैसे भरें फॉर्म और क्या है योग्यता Bihar Politics: 'बिहार चुनाव में पुरे होंगे सपने ...,' रामविलास की बरसी पर बोले चिराग पासवान ...जो जिम्मेदारी उनके कंधों पर सौंपी उसे निभाना हमारा लक्ष्य
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 20 Aug 2025 06:15:16 PM IST
24 घंटे के भीतर मांगा जवाब - फ़ोटो SOCIAL MEDIA
PATNA: भारत निर्वाचन आयोग ने उन पंजीकृत गैरमान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है, जो वर्ष 2019 से अब तक किसी भी चुनाव में सक्रिय नहीं रहे हैं और जिनका कोई भौतिक कार्यालय देशभर में मौजूद नहीं पाया गया है। इस संबंध में आयोग ने सभी संबंधित राजनीतिक दलों को कारण बताओ नोटिस भेजने के निर्देश दिया हैं। आयोग की इस प्रक्रिया के तहत संबंधित दलों को अपनी स्थिति स्पष्ट करने का अवसर दिया जाएगा और सभी तथ्यों की जांच के बाद ही डीलिस्टिंग का अंतिम फैसला लिया जाएगा।
1. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वैसे पंजीकृत गैरमान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों (Registered Unrecognized Political Parties: RUPPs) को डीलिस्ट करने की कार्रवाई प्रारंभ की गई है जिन्होंने वर्ष 2019 से अब तक किसी भी चुनाव में भाग नहीं लिया है और जिनके कार्यालय देशभर में कहीं भी भौतिक रूप से नहीं पाए गए हैं।
2. इस क्रम में आयोग द्वारा संबंधित राजनैतिक दल से कारण-पृच्छा कर तथ्यात्मक प्रतिवेदन भेजने का निदेश दिया गया है।
3. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, पटना द्वारा आयोग के इस निदेश के आलोक में पटना जिलान्तर्गत 05 पंजीकृत गैरमान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को निर्वाचन विभाग, बिहार द्वारा निर्गत नोटिस तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत पत्र का विधिवत ढंग से तामिला कराने तथा 24 घंटा के अंदर प्रतिवेदन देने का निदेश अधिकारियों को दिया गया है। यदि किसी कारण से नोटिस का तामिला नहीं होता है तो इस संबंध में संबंधित पदाधिकारी को स्पष्ट प्रतिवेदन देने का निदेश दिया गया है।
4. RUPPs का नाम, Registered Address तथा नोटिस तामिला कराने हेतु प्राधिकृत पदाधिकारी का विवरण निम्नवत है:
* Bhartiya Yuva Janshakti Party- Rozy Anima XTTI,Near Akhand Jyoti Hospital, Digha, Patna, Bihar-800011 -कार्यपालक पदाधिकारी, पाटलिपुत्रा अंचल, नगर निगम, पटना।
* Ekta Vikas Mahasabha Party-Sinha Sadan, L.C.T. Ghat, East Mainpura, Thana-Pataliputra Colony, Post- G.P.O., Sadar- Patna, District- Patna, Bihar- 800001 -कार्यपालक पदाधिकारी, पाटलिपुत्रा अंचल, नगर निगम, पटना।
* Garib Janta Dal (Secular)- Mitra Mandal Colony, Ward No. 11, Located Holding No. 470, Saket Vihar, Anisabad, Patna-2,Bihar-कार्यपालक पदाधिकारी, नूतन राजधानी अंचल, नगर निगम, पटना।
* Rastriya Sadabahar Party-72, Tulsi Mandi, Hotel Maharani, Maharani Chowk, Post-Gulzarbagh, Thana-Aalamganj, Patna City, District- Patna, Bihar-800007-अवर निर्वाचन पदाधिकारी, पटना सिटी।
* Young India Party-Circle No,28, Holding No. 128/113, Arya Kumar Road, Machhuatoli, P.S.-Kadamkuan, District-Patna, Bihar- 800004-कार्यपालक पदाधिकारी, बांकीपुर अंचल, नगर निगम, पटना।
5. विदित हो कि यह सुनिश्चित करने के लिए किसी भी राजनीतिक दल को अनुचित रूप से डीलिस्ट न किया जाए, भारत निर्वाचन आयोग ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को ऐसे दलों को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है। इसके पश्चात मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा इन दलों को सुनवाई का अवसर दिया जाएगा। किसी भी RUPP को डीलिस्ट करने का अंतिम निर्णय भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ही लिया जाएगा।
6. देश में राष्ट्रीय/राज्य/गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों का पंजीकरण, जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 29A के तहत किया जाता है।
7. यह संपूर्ण प्रक्रिया उन राजनीतिक दलों की पहचान और डीलिस्टिंग के उद्देश्य से की जा रही है, जिन्होंने 2019 के बाद लोकसभा, राज्य विधानसभा या उपचुनावों में भाग नहीं लिया है और जिनका कोई भौतिक अस्तित्व नहीं पाया गया।