ब्रेकिंग न्यूज़

Zoho Mail: Zoho Mail पर डेटा ट्रांसफर करने का आसान तरीका, जाने कैसे... Mongolian Falcon Price: कहां बिका दुनिया का सबसे महंगा बाज? इतनी कीमत में खरीद सकते हैं सवा किलो सोना Mongolian Falcon Price: कहां बिका दुनिया का सबसे महंगा बाज? इतनी कीमत में खरीद सकते हैं सवा किलो सोना Bihar STET Exam Date 2025: बिहार STET 2025 परीक्षा 14 अक्टूबर से तय, बोर्ड ने फर्जी खबरों पर लगाई रोक Delhi new secretariat : दिल्ली को मिलेगा नया और आधुनिक सचिवालय, जल्द बदल जाएगा पता; एक ही छत के नीचे सारे विभाग बिहार चुनाव से पहले बड़ी कार्रवाई: मुजफ्फरपुर में ट्रक और थार से लाखों रुपए की विदेशी शराब जब्त, स्मगलर अरेस्ट Betting Markets In India: भारत में कितने सट्टा बाजार? जानिए आज हर एक का पूरा लेखा-जोखा! Kaimur road accident : कैमूर में दर्दनाक हादसा: भभुआ नगर परिषद के सफाईकर्मी की नहर में डूबकर मौत, दो साथी बाल-बाल बचे BIHAR NEWS : पटना जंक्शन के प्लेटफार्म पर अब नहीं दिखेंगे यह फल; रेलवे ने बिक्री पर लगाई रोक;जानिए क्यों लिया यह फैसला Bihar Politics: नित्यानंद राय से नहीं मिले चिराग पासवान,अब कैसे दूर होगी नाराजगी; पटना के इमरजेंसी बैठक में नहीं हो सका फैसला

BIHAR NEWS : अब 23 भाषाओं में मिलेगी FIR की कॉपी , मैथिली, संथाली और नेपाली भी शामिल; NCRB का नया आदेश

BIHAR NEWS : अब थाने में शिकायतकर्ता को उनकी भाषा में एफआईआर की कॉपी मिलेगी। मैथिली, संथाली, नेपाली सहित 23 भाषाओं में उपलब्ध यह सुविधा एनसीआरबी के ‘भाषिणी’ अनुवादक के माध्यम से डिजिटल रूप से थानों में प्रदान की जाएगी।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 09 Oct 2025 11:42:37 AM IST

FIR Complainant

FIR Complainant - फ़ोटो FILE PHOTO

BIHAR NEWS : अब थाने में शिकायत दर्ज कराने पर एफआईआर की कॉपी शिकायतकर्ता की अपनी भाषा में उपलब्ध कराई जाएगी। इससे पहले यह सुविधा केवल हिंदी, अंग्रेजी और राज्य की कुछ क्षेत्रीय भाषाओं तक सीमित थी। एनसीआरबी (नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो) के निदेशक आईपीएस आलोक रंजन ने इस बदलाव के निर्देश बिहार सहित सभी राज्यों की पुलिस को भेजे हैं।


निर्देश के अनुसार, जब कोई व्यक्ति थाने में एफआईआर दर्ज कराने आएगा, तो उससे पूछा जाएगा कि वह एफआईआर की कॉपी किस भाषा में चाहते हैं। उनकी इच्छित भाषा के अनुसार ही एफआईआर की कॉपी उन्हें उपलब्ध कराई जाएगी। कुल 23 भाषाओं में यह सुविधा मिलेगी। इन भाषाओं में हिंदी और अंग्रेजी के साथ मैथिली, संथाली, नेपाली, असमी, बंगाली, बोडो, डोगरी, गुजराती, कन्नड़, कश्मीरी, कोंकणी, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, उड़िया, पंजाबी, संस्कृत, सिंधी, तमिल, तेलुगू और उर्दू शामिल हैं।


एनसीआरबी ने जिलों के एसपी और सभी रेंज के आईजी एवं डीआईजी को यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देश भी दिए हैं कि शिकायतकर्ता को उनकी पसंदीदा भाषा में एफआईआर की कॉपी उपलब्ध कराई जाए। इसका उद्देश्य पुलिस और आम जनता के बीच संवाद को और सरल बनाना है, ताकि भाषा की बाधा किसी भी व्यक्ति के लिए समस्या न बने।


थानों में सीसीटीएनएस (कंप्यूटराइज्ड क्राइम और कानून प्रवर्तन नेटवर्क सिस्टम) के तहत ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करने की सुविधा पहले से उपलब्ध है। इसके साथ ही एनसीआरबी ने क्राइम मल्टी एजेंसी सेंटर (क्राई-मैक) के तहत एआई आधारित भाषा अनुवादक ‘भाषिणी’ विकसित किया है। यह प्रणाली एफआईआर को 23 भाषाओं में तुरंत अनुवादित कर सकती है।


भाषिणी को क्राई-मैक की वेबसाइट पर ओपन करने के बाद सभी भाषाओं का विकल्प दिखाई देता है। किसी भी भाषा पर क्लिक करते ही एफआईआर का अनुवाद उस भाषा में हो जाता है। इसके बाद थाने की पुलिस तुरंत उस अनूदित कॉपी का प्रिंट निकालकर शिकायतकर्ता को उपलब्ध कराती है। यह प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल और आसान है, जिससे थानों में एफआईआर के अनुवाद में किसी प्रकार की देरी नहीं होगी।


एनसीआरबी के अनुसार, क्राई-मैक की यह सुविधा पहले से सभी थानों को उपलब्ध कराई जा चुकी है। इसलिए अब एफआईआर का अनुवाद करना बहुत आसान हो गया है और इससे भाषा की वजह से किसी शिकायतकर्ता को असुविधा नहीं होगी। इससे न केवल न्याय तक पहुँच आसान होगी, बल्कि पुलिस की पारदर्शिता और शिकायतकर्ता की संतुष्टि भी बढ़ेगी।


इस नई पहल के माध्यम से बिहार समेत पूरे देश में पुलिसिंग में तकनीकी और भाषाई सुधार का एक बड़ा कदम उठाया गया है। अब किसी भी व्यक्ति को अपनी मातृभाषा में एफआईआर मिल सकेगी, जिससे न्याय प्रक्रिया में भरोसा और विश्वास दोनों बढ़ेंगे।