IPS Officer : ‘सुपर कॉप’ शिवदीप लांडे राजनीति में एंट्री, अररिया या जमालपुर से निर्दलीय लड़ेंगे बिहार विधानसभा चुनाव Bihar Election 2025: शुभ मंगल सावधान: आज घोषित होंगे पीके के रणबाकुरों के नाम, जानें किसे मिल सकती है अहम जगह Cricketers Income: खिलाड़ी सिर्फ क्रिकेट नहीं, हर गियर से भी बनाते हैं करोड़ों का स्कोर, जानिए कैसे? Patna News: आचार संहिता लागू होते ही पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गाड़ी से लाखों कैश रुपये बरामद Chhath Puja: घाटों पर छठ की तैयारी शुरू, बढ़ते जलस्तर को लेकर प्रशासन सतर्क Bihar News: केंद्र ने बाइपास परियोजनाओं के लिए बड़ी शर्त, बिहार सरकार पर बढ़ा बोझ पप्पू यादव ने पीएम मोदी पर बोला हमला, कहा..घुसपैठियों की लिस्ट जारी करें प्रधानमंत्री बिहार विधानसभा चुनाव 2025: इस दिन जारी होगी जन सुराज पार्टी के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, प्रशांत किशोर करेंगे नाम की घोषणा बिहार विधानसभा चुनाव 2025: इस दिन जारी होगी जन सुराज पार्टी के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, प्रशांत किशोर करेंगे नाम की घोषणा Bihar Election 2025: बिहार चुनाव को लेकर एक्टिव मोड में अरवल जिला प्रशासन, डीएम-एसपी ने लिया तैयारियों का जायजा
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 28 Feb 2025 07:19:49 PM IST
शादी की तस्वीर आई सामने - फ़ोटो GOOGLE
PATNA: बिहार के पूर्व मुख्य सचिव और विद्युत नियामक आयोग के चेयरमैन आमिर सुबहानी दूसरी निकाह करने के बाद चर्चा में हैं। 63 साल के आमिर सुबहानी की शादी की तस्वीरें अब सामने आई है। पिछले हफ्ते ही उन्होंने दूसरी निकाह की थी। जिसके बाद अनीसाबाद स्थित पाटलिपुत्र कॉन्टिनेंटल होटल में उन्होंने दावत-ए-वलीमा दिया था। जिसमें कई खास मेहमान शामिल हुए थे। रिसेप्शन पार्टी में उनके बेटा और बेटी भी शामिल थे।
बता दें कि कुछ साल पहले उनकी पहली पत्नी का इंतकाल हो गया था। इंतकाल के लंबे अर्से बाद बच्चों की सहमति से उन्होंने दूसरी शादी करने का फैसला लिया। इसी हफ्ते उनका निकाह हुआ था जिसमें परिवार के सदस्य शामिल हुए। दोनों बच्चे भी मौजूद रहे।
दरअसल सीढ़ी से गिर जाने की वजह से उनकी पहली पत्नी 45 वर्षीया डॉ. सादिका यासमीन का इंतकाल हो गया था। इस घटना के लंबे समय बाद उन्होंने कुछ दिन पहले ही दूसरी शादी की। इस निकाह में उनके दोनों बच्चे और परिवार के सदस्य मौजूद रहे। आमिर सुबहानी एक बेटे और एक बेटी के पिता हैं।
दोनों बच्चों की सहमति के बाद ही उन्होंने दूसरी शादी की। आज दावत-ए-वलीमा का आयोजन पटना के अनीसाबाद स्थित पाटलिपुत्र कॉन्टिनेंटल होटल में है। जिसमें खास लोगों को आमंत्रित किया गया है। इस मौके पर सियासतदां अशफाक रहमान ने शादी की मुबारकबाद दी।
आमिर सुबहानी 1987 बैच के बिहार कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी हैं। आमिर सुबहानी 1987 बैच की यूपीएससी-सिविल सेवा परीक्षा (सीएसई) के टॉपर रह चुके हैं। आमिर सुबहानी 1987 में UPSC में Rank-1 प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी हैं।1993 में पहली बार भोजपुर जिले में डीएम बनकर गए थे फिर वह 1994 में पटना में जिला कलेक्टर के रूप में नियुक्त किए गए थे।
1978 बैच के आईएएस और बिहार के पूर्व मुख्य सचिव आमिर सुबहानी बिहार के सीवान जिले के बहुआरा गांव के रहने वाले हैं। पांचवी कक्षा में ही उन्होंने IAS बनने का सपना देखा था। सरकारी स्कूल में पढ़कर वो आज इस मुकाम तक पहुंचे हैं। इन्हें किताबों से शुरू से लगाव है। किताबों को पढ़ना इन्हें ज्यादा अच्छा लगता है। वो बिहार के कई जिलों में डीएम भी रहे हैं। बिहार विद्युत नियामक आयोग के चेयरमैन भी बनाये गये।