ब्रेकिंग न्यूज़

बारिश में भी चला RJD का जनसंपर्क अभियान, रामबाबू सिंह बोले..“बड़हरा में विकास और बदलाव दोनों तय हैं” देसी कट्टा के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, बेटे ने हथियार लहराकर वायरल किया था वीडियो Bihar Education News: शिक्षा विभाग के इस DPO ने नहीं किया काम तो पहले हुए सस्पेंड...फिर मिला यह दंड, जानें.... Bihar Election 2025 : 'अब बदलाव का समय, बनाना होगा नया बिहार...', बोले मुकेश सहनी - कुर्सी की लालच में बिहार को भूल गए नीतीश कुमार Bihar Election 2025 : अमित शाह की नालंदा रैली से पहले यह इलाका बना ‘नो-फ्लाई जोन’, यह शहर बना ‘रेड जोन’ Bihar News: 12 साल पुरानी फाइलें बंद...अधिकारियों को मिली राहत, बिहार सरकार ने एक झटके में 17 अफसरों को दे दी क्लीनचिट BIHAR NEWS : पश्चिम चंपारण में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत, बगहा क्षेत्र में छाया मातम Bihar Police : PMCH से इलाज के दौरान कैदी फरार, बाथरूम की खिड़की तोड़कर दिया पुलिस को चकमा; मची अफरातफरी मुख्यमंत्री की वैकेंसी ! नीतीश कुमार को फिर से CM की कुर्सी मिलेगी ? दरभंगा में 'अमित शाह' ने कर दिया क्लियर...जानें Bihar News: बिहार में सेमीकंडक्टर क्लस्टर और डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का होगा निर्माण, लाखों युवाओं को मिलेगा रोजगार

चिराग पासवान को बड़ा झटका: लोजपा (R) के नेता कुमार सौरभ ने थामा जन सुराज का दामन

जन सुराज पार्टी में शामिल होने के बाद लोजपा (R) नेता कुमार सौरभ ने कहा कि चिराग पासवान से कोई मनमुटाव नहीं है, वे अपने अनुभव से बिहार की बेहतरी के लिए जन सुराज के साथ आए हैं।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 12 Oct 2025 03:15:34 PM IST

बिहार

जन सुराज ने किया स्वागत - फ़ोटो सोशल मीडिया

PATNA: जन सुराज पार्टी का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को लोजपा (R) नेता व पूर्व में कई अंतरराष्ट्रीय बैंकों में बड़े पदों पर कार्यरत रहे कुमार सौरभ ने जन सुराज पार्टी का दामन थाम लिया है। शेखपुरा हाउस में राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह, प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती, प्रदेश महासचिव किशोर कुमार, वरिष्ठ नेता सुधीर शर्मा और सरवर अली ने उनका स्वागत किया। 


इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने कहा कि कुमार सौरभ पूर्व में ICICI और यस बैंक में बड़े पदों पर काम कर चुके हैं। यस बैंक में वो सिक्योरिटाइजेशन के कंट्री हेड रहे हैं। यह प्रक्रिया बैंकों को लोन लेने में मदद करती है। अगर बिहार में जन सुराज की सरकार बनी तो इनके सहयोग से हम वर्ल्ड बैंक और IMF से 5-6 लाख करोड़ तक का लोन ले सकते हैं, जो बिहार की जनता पर बिना बोझ डाले बेहतर साबित होगा।


वहीं एक सवाल के जवाब में उन्होंने लोजपा (R) प्रमुख चिराग पासवान के बारे में कहा कि वो बिहार के लिए अच्छा काम कर रहे हैं। हम चाहते हैं कि वो अपनी पार्टी का जन सुराज में विलय कर लें और हमारे साथ मिलकर काम करें।प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने कुमार सौरभ के बारे में बताया कि वो बिहार के औरंगाबाद के रहनेवाले हैं और बीआईटी मेसरा से पढ़ाई की है। आगे फाइनेंस और लॉ की पढ़ाई की। फिर 10 वर्षों तक ICICI और यस बैंक में वाइस प्रेसिडेंट और कंट्री हेड जैसे बड़े पदों पर काम किया है। साल 2015 में समाज के लिए कुछ करने के उद्देश्य से लोजपा से जुड़े। वहां प्रवक्ता और संगठन के सह प्रभारी के तौर पर काम किया। 


इसी क्रम में कुमार सौरभ ने बताया कि उन्होंने चिराग पासवान के निर्देश पर पार्टी के लिए बिहार ही नहीं, झारखंड और उत्तर प्रदेश में भी संगठन बढ़ाने का काम किया है। चिराग पासवान या लोजपा पार्टी से कोई मनमुटाव नहीं हुआ। लेकिन वो सड़क पर उतरकर संघर्ष करना चाहते हैं, जिसका मौका लोजपा में रहते हुए नहीं मिल रहा था। प्रशांत किशोर जी से मुलाकात में उन्होंने कहा कि बिहार के लिए लंबे वक्त में कुछ करना चाहते हैं तो हमारे साथ आइए। इसलिए हम अपने अनुभव से बिहार की बेहतरी के लिए यहां आए हैं।