1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 02 Jun 2025 07:05:43 AM IST
एक साथ चार लड़कियां गायब - फ़ोटो Google
Bihar news : बिहार की राजधानी पटना से सटे फतुहा इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां रामचंद्र नगर परसा गांव की चार नाबालिग सहेलियां एक साथ लापता हो गई हैं। शनिवार दोपहर से ही ये सभी किशोरियां गायब हैं, जिसके बाद से उनके घरों में अफरा-तफरी मची हुई है।
परिजनों ने बताया कि इन लड़कियों के पास मोबाइल फोन भी नहीं था, जिससे उनकी तलाश और भी कठिन हो गई है। जब कई घंटे की खोजबीन के बावजूद उनका कोई सुराग नहीं मिला, तो रविवार को थक-हार कर परिवारवालों ने पचरुखिया थाने में पहुंचकर उनकी गुमशुदगी की लिखित शिकायत दर्ज कराई।
पचरुखिया थाना प्रभारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि चारों किशोरियों की तलाश की जा रही है और उन्हें जल्द बरामद करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। लड़कियों के अचानक लापता हो जाने से पूरे गांव में चिंता और डर का माहौल है।